Header Ads

Breaking News

Good News : जिले में जल्द 98 राजस्व कर्मियों की होगी तैनाती, प्रतियोगी परीक्षा में हुए हैं चयनित, 23 को प्रमाण पत्रों की होगी जांच



जिले में जल्द 98 राजस्व कर्मियों की होगी तैनाती, प्रतियोगी परीक्षा में हुए हैं चयनित, 23 को प्रमाण पत्रों की होगी जांच

नवादा लाइव नेटवर्क। 

जिले के सभी अंचलों और हलकों में लंबित कार्यों के निष्पादन में अब तेजी आएगी। 98 नए राजस्व कर्मियों की विभिन्न हलकों में की जाएगी। राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा चयनित 98 अभ्यर्थियों की सेवा नवादा जिला को दी गई है। जिनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार के द्वारा नवादा जिला के लिए अनुशंसित 98 अभ्यर्थियों की सूची जिला को प्राप्त हो गई है। सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों को 23 अगस्त 2022 को 10ः00 बजे पूर्वाहन में विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में बुलाया गया है। जहां उनके प्रेम पत्रों की जांच होगी। अभ्यर्थियों को सभी वांछित कागजातों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। 

सभी कागजात लाना अनिवार्य

  सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि सभी वांछित कागजात के साथ स्वयं उपस्थित रहेंगे। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, पहचान पत्र मूल के साथ छाया प्रति (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट), शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति (मैट्रिक और इंटर), आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, क्रिमी लेयर सहित, सभी प्रमाण पत्र लाना होगा। प्रमाण पत्र जांच में गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी से संबंधित शपथ पत्र (प्रथम श्रेणी कार्यपालक दंडाधिकारी/ अनुमंडल पदाधिकारी) द्वारा निर्गत जमा करना होगा।

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जरूरी

   इसके अलावा सिविल सर्जन नवादा द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति, विवाह में दहेज नहीं लेने एवं देने से संबंधित शपथ पत्र मूल में, न्यायालय में किसी भी प्रकार का मुकदमा नहीं रहने का शपथ पत्र मूल में, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अवैध/फर्जी नहीं होने से संबंधित शपथ पत्र मूल में, चरित्र प्रमाण पत्र मूल में, तीन पासपोर्ट साईज फोटो, पूर्व में नियोजित/पदस्थापित कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी देना होगा। 

वेबसाइट पर उपलब्ध है सूची

   सभी सफल अभ्यर्थियों की सूची नवादा जिले के बेवसाईट पर देखा जा सकता है। सभी वांछित कागजातों का सत्यापन करने तथा जांच में सभी कागजात सही पाये जाने पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होंगे, उनके सभी वांछित कागजात का सत्यापन दिनांक 27 अगस्त 2022 को जिला राजस्व शाखा नवादा में किया जायेगा। जांच में सही पाये जाने पर औपबंधित नियुक्ति पत्र दी जायेगी।

नोडल पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति

    औपबंधित नियुक्ति पत्र सत्यापन और वितरण कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, नवादा एवं वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता नवादा को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी वांछित कागजातों का सत्यापन एवं औपबंधित नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 05 टेबल पर जांच दल का गठन किया गया है। इसमें वरीय पदाधिकारी क्रमशः सभी वरीय उप समाहर्ता संतोष कुमार, श्रीमती प्रियंका सिंहा, सुजीत कुमार, प्रशांत रामानियां एवं श्रीमती अमु अमला को प्रतिनियुक्त किया गया है।

डीएम ने दिए हैं आदेश

  डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को 23 अगस्त 2022 को 10ः00 बजे पूर्वाहन से 05ः00 बजे अपराह्न तक डीआरडीए सभागार नवादा में उपस्थित रहकर राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रमाण पत्रों को गहन और सजगता पूर्वक जांच करना सुनिश्चित करने को कहा है। करेंगे। 

  
















No comments