Header Ads

Breaking News

Nawada News : शंभू अध्यक्ष और राजेश सचिव निर्वाचित, वारिसलीगंज अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न

   


शंभू अध्यक्ष और राजेश सचिव निर्वाचित, वारिसलीगंज अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल इकाई वारसलीगंज का चुनाव शनिवार को हुआ। प्राथमिक विद्यालय धन बिगहा में आयोजित चुनावी बैठक हुई। निर्वाची अधिकारी अविनाश कुमार निराला एवं पर्यवेक्षक वीरेंद्र पासवान की देखरेख में आयोजित चुनाव में सभी पदों पर  सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन हुआ। 

जिसमें अध्यक्ष के रूप में शंभू प्रसाद सिंह और सचिव राजेश कुमार निर्वाचित घोषित किए गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष नवीन कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार, संयुक्त सचिव किरण कुमारी ,अजय कुमार, सरिता कुमारी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार, कार्यालय सचिव मुन्ना कुमार, अंकेक्षक अंकित कुमार निर्वाचित हुए।


 इस मौके पर बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, मगध प्रमंडलीय अध्यक्ष जयराम सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रधान सचिव बीके सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, छोटे नारायण सिंह, सचिव ललितेश्वर शर्मा, कार्यालय सचिव डॉ शंकर कुमार, राज्य निर्वाचन समिति के सदस्य रविनंदन कुमार,कृष्ण किशोर, विभिन्न प्रखंडों के अंचल अध्यक्ष वी सचिव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

 

 

 कार्यक्रम का प्रबंधन प्राथमिक विद्यालय धन बिगहा के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने की। निर्वाचन के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित संघ के नेताओं व शिक्षकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव सहित सभी पदाधिकारियों ने संगठन को।मजबूत करने और सभी सदस्यों के दुःख _सुख में भागीदार बनने की बात कही। बता दें कि अध्यक्ष और सचिव फिर से अपने पद पर निर्वाचित हुए हैं। 

 















No comments