Header Ads

Breaking News

Modern campus : मॉडर्न स्कूल कुंतीनगर में भव्य श्रावन महोत्सव का आयोजन, लोकगीतों एवं देशभक्ति गीतों की धुन पर खूब थिरके बाल कलाकार

  


मॉडर्न स्कूल कुंतीनगर में भव्य श्रावन महोत्सव का आयोजन, लोकगीतों एवं देशभक्ति गीतों की धुन पर खूब थिरके बाल कलाकार

पवित्र श्रावन मास, रक्षाबंधन एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव की संयुक्त थीम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के प्रार्थना मैदान में शुक्रवार 5 अगस्त को भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पवित्र श्रावण मास, रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को संयुक्त रूप से थीम बनाकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।


 आयोजन में विद्यालय के नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी एक से बढ़कर एक गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति से सभी दर्शकों को सावन में मस्त मयूर की तरह झूमने पर विवश कर दिया।


महोत्सव का विधिवत शुभारंभ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार एवं बैंकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सबको आज़ादी के अमृत महोत्सव, आगामी 75वें स्वतंत्रता दिवस, पवित्र सावन मास एवं रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए महोत्सव में भाग ले रहे सभी बाल-कलाकारों एकं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की प्रशंसा की। कहा कि प्रतिभाशाली कलाकारों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है। 


इस महोत्सव में प्रस्तुत देशभक्ति गीतों के साथ सावन महीने को समर्पित पारंपरिक गीतों और नृत्य ने सबको लोक-जीवन से जोड़ने का कार्य किया है। मॉडर्न परिवार सदैव अपनी लोक-कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत रहता है। 


   कार्यक्रम का मंच-संचालन शिप्रा, साइना, निगम, गौसिया, नैंसी, ख्याति, पीयूष, कृष, अविनाश, नंदन, प्रिया, गौरी, रिद्धिमा, स्वाति, प्रेमलता एवं अनन्या ने की।


 अपने सुमधुर गायन से प्रज्ञा, मधु, राजप्रिया लक्ष्मी, मिशिका, प्रकृति, नमन, आदित्य, हर्ष, आलोक, उत्कर्ष, सानिया, वैष्णवी, आदि ने भगवान शिव के भक्तिपूर्ण भजनों, काँवरिया गीत, देशभक्ति गीतों, कजरी और अन्य बरसाती लोकगीतों के द्वारा सभी को भावविभोर होकर झूमने पर मजबूर कर दिया।


 दूसरी ओर इशिका, प्रेरणा, श्रेया, सानवी, नम्या, अंजू, आकाशी, खुशी, रिद्धि गुप्ता, विद्या बाला, रितिका, आराध्या, इशांत, रूद्रेश, आर्यन, शाश्वत, विराज आदि ने पारंपरिक लोकनृत्य एवं बॉलीवुड गीतों की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।


 उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारों के बेहतरीन प्रस्तुतियों की खुले दिल से भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के संगीत शिक्षकों पुरुषोत्तम सर, पवन सर, अनिल सर के साथ विभिन्न विषयों के शिक्षकों धर्मवीर सिन्हा, विकास कुमार, एमके विजय, मणिकांत मिश्रा, उमेश पांडेय, रोशन कुमार, दीपक प्रुष्टि, बिस्मिता साहू, वीएस तिवारी, सरस्वती सिंह, अनीता सिंह, नूतन, मानसी सिंह एवं सारिका आदि की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही

 






 





No comments