Nawada News : शिक्षकों की समस्या से उप निदेशक को कराया गया अवगत, सौंपा गया ज्ञापन
शिक्षकों की समस्या से उप निदेशक को कराया गया अवगत, सौंपा गया ज्ञापन
नवादा लाइव नेटवर्क।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार 25 अगस्त की सुबह पटना से आए निदेशक प्राथमिक शिक्षा के टीम के सदस्य उपनिदेशक नीरज कुमार से सर्किट हाउस नवादा में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का एक ज्ञापन उपनिदेशक को सौंपा गया। जिसमें नवादा जिला में नियोजित शिक्षकों का वेतन विसंगति, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति तथा हिसुआ एवं वारसलीगंज को नगर परिषद का दर्जा देने के बाद 8% की दर से मकान भत्ता दिए जाने की मांग की गई।
उपनिदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए निदेशक के स्तर से इसका जल्द निपटारा कराने का आश्वासन दिया। संघ के प्रतिनिधि मंडल में अयोध्या पासवान, जयराम शर्मा, छोटे नारायण सिंह तथा डॉ रवि शंकर कुमार शामिल थे। बता दें कि शिक्षकों की समस्या को दूर करने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा से मुखर रहा है। इसी कड़ी में उप निदेशक को भी ज्ञापन सौंपा गया।
No comments