Header Ads

Breaking News

Nawada News : स्वतंत्रता दिवस पर फ्रंटलाइन के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा

   


स्वतंत्रता दिवस पर फ्रंटलाइन के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा

नवादा लाइव नेटवर्क। 

फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर ,चातर ,नवादा में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ एवं अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

 सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन प्रो. बिजय कुमार ने राष्ट्रध्वज को फहराया और सलामी दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को तिरंगे के नीचे कर्तव्यनिष्ठ बनने की कसम खानी चाहिए। आगे कहा कि हर छात्र छात्रा को एक अच्छे नागरिक बनने का बेहतर प्रयास करना चाहिए। शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि भरसक प्रयास करना चाहिए कि उनका हर विद्यार्थी एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक और राष्ट्रभक्त बने। 

 


इसके बाद बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम बहुत संजीदा रहा। हर बच्चे ने एक पर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सबसे आकर्षक बच्चों द्वारा कारगिल युद्ध में एक नवविवाहित फौजी का विवाह के दिन ही काम पर लौटना और फिर उनका शहीद हो जाना से संबंधित अभिनय की प्रस्तुति रही। इसके बाद देश रंगीला रंगीला..., ए मेरे वतन के लोगों..., नन्हा मुन्ना राही हूं मैं देश का सिपाही हूं..., छोटा बच्चा जान के हमसे मत टकराना रे..., आदि कई गानों की प्रस्तुति बहुत आकर्षक एवं मन मोहने वाला रहा। 


इस कार्यक्रम में बच्चों में मोहित कुमार, केशव कुमार, मृतुंजय कुमार, अनूप कुमार, अंकित कुमार ,अभिनव कुमार, अंकिता कुमारी, सोनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, राधा कुमारी, पूनम कुमारी, खुशी कुमारी, सौम्या कुमारी, सुरभि कुमारी, मुकुंद कुमार, अमन कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

 इसके साथ ही शिक्षकों में सत्यांशु कुमार पांडे, प्राचार्य नवदीप कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, टुनटुन कुमार, विश्व भूषण ,श्रीराम शर्मा, शकुंतला कुमारी, चाहत कुमारी, सोनम कुमारी ,शबनम कुमारी, अनुराधा वर्मा, सायरा फातिमा आदि  का प्रयास बहुत सराहनीय रहा मंच का संचालन अंकिता कुमारी और सत्यांशु पांडे ने संयुक्त रूप से किया।











 



No comments