Nawada News : अधिवक्ता सह न्याय मित्र के निधन पर दोसुत में शोकसभा आयोजित, दी गई श्रद्धांजलि, सिविल कोर्ट में भी आयोजित हुआ शोक सभा
दोसूत में श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण
अधिवक्ता सह न्याय मित्र के निधन पर दोसुत में शोकसभा आयोजित, दी गई श्रद्धांजलि, सिविल कोर्ट में भी आयोजित हुआ शोक सभा
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह के असामयिक निधन पर मंगलवार को जगह जगह शोक सभा का आयोजन किया गया। वे वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दोसुत ग्राम कचहरी के न्याय मित्र भी थे। सोमवार को नवादा के भगत सिंह चौक पर दूर्घटना में उनकी मौत होआ गई थी।
आकस्मिक निधन पर मंगलवार को दोसुत पंचायत मुख्यालय स्थित किसान भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा की अध्यक्षता दोसुत पंचायत के सरपंच फुल कुमारी दास ने की। शोक सभा में दिवंगत न्याय मित्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सभा में उनके जीवनकाल में कार्य के प्रति समर्पण व सरल स्वभाव को भी स्मरण किया गया।
सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व लोगों ने नम आंखों से दिवंगत न्याय मित्र के जीवन गाथा पर भी चर्चा की। मौके पर रविकांत-पूनम बीएड कॉलेज के सचिव अजय कुमार रविकांत, दोसुत पंचायत के मुखिया सुलेखा देवी, उपमुखिया सनोज यादव, उपसरपंच मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य पंकज कुमार, रीना देवी, संजीव कुमार, सोना देवी, रूबी देवी के अलावा जगदेव यादव, मारुति नंदन, शशि रंजन, दिनेश पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पंचायत राज विभाग से 25 लाख एवं बार एसोसिएशन से 15 लाख सहयोग राशि प्रदान की मांग
वारिसलीगंज प्रखंड के ग्राम कचहरी दोसुत में कार्यरत न्यायमित्र सह नवादा सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर न्यायमित्रों एवं न्याय सचिवों ने गहरा दुःख प्रकट किया है। बिहार राज्य न्यायमित्र संघ के जिला संरक्षक अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा , प्रखंड न्यायमित्र संघ अध्यक्ष अवनीश कुमार , मनोज कुमार , प्रीति सिन्हा , नवीन कुमार , उमा कुमारी , प्रखंड न्याय सचिव संघ अध्यक्ष किरण कुमारी , प्रदीप कुमार , प्रभाकर कुमार आदि ने श्री सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इसे ग्राम कचहरी एवं जिला बार एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। न्यायमित्र संघ के जिला संरक्षक श्री शर्मा ने दिवंगत सुनील कुमार सिंह को पंचायत राज विभाग से 25 लाख रुपए अनुग्रह राशि तथा बार एसोसिएशन के अन्य कल्याण मदों से 15 लाख सहायता राशि तत्काल देने की मांग की है।
सिविल कोर्ट में आयोजित शोक सभा में शामिल अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारीगण
सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी। इस सभा में जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा , जीपी ओम प्रकाश चौरसिया, पीपी राम कृष्णा प्रसाद सहित कई न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्तागण मौजूद थे। शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यों से खुद को अलग रखा। ऐसे मे अदालत का कामकाज आज के दिन प्रभावित हुआ।
No comments