Header Ads

Breaking News

Nawada News : अक्षर मेला में नव साक्षरों के बीच हुई प्रतियोगिता, दिखा भारी उत्साह

  



अक्षर मेला में नव साक्षरों के बीच हुई प्रतियोगिता, दिखा भारी उत्साह

 नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा डीएम उदिता सिंह के आदेशानुसार 15 से 50 वर्ष की असाक्षर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वारिसलीगंज प्रखंड के चयनित क्षेत्र के एकमात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवाज गढ़ में संचालित महिला साक्षरता सह अभिसरण केन्द्र पर आनेवाली नव साक्षरों के बीच अक्षर मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर नव साक्षरों के बीच अक्षर दौड़ एवं अंक दौड़ कराया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने कहा कि नव साक्षरों के उत्साह का ही परिणाम है कि केंद्र की अधिकांश असाक्षर महिलाएं अबतक पूर्ण साक्षर हो चुकी है।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड साक्षरता सचिव अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा ने केंद्र पर स्थानीय प्रशासन द्वारा राशन कार्ड , आवासीय - जाति - आय प्रमाण पत्र बनाने , स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से जांच करने , प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने , जीविका के तहत स्वयं सहायता समूह से जोड़ने आदि कल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाए जाने की पहल की काफी तारीफ की। 

 देखें वीडियो_




के. आर.पी अनिल कुमार ने अक्षर दौड़ एवं अंक दौड़ के माध्यम से खेल - खेल में नव साक्षरों की ली गई परीक्षा के परिणाम के मुताबिक पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की ।

 प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया ने दौड़ के परिणाम की घोषणा की जिसमें  स्मिता देवी प्रथम , संगीता देवी द्वितीय , मोनी देवी तृतीय एवं प्यारी देवी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

 इस दौरान नव साक्षरों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर बी. ई.ओ रेणु कुमारी , प्रखंड साक्षरता सचिव चंद्रमौली शर्मा , बी. आर.पी राजेश कुमार , प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया , शिक्षक भूषण कुमार , माधुरी कुमारी , अर्चना कुमारी , सौम्या , कुमारी रचना गुप्ता , रंजू कुमारी , तौसीफ आलम , शिक्षा सेवक रामाशीष भुइयां , नंदू रजक , सिंटू कुमार , राजेन्द्र चौधरी , विजेंद्र चौधरी , शिवशंकर रजक , बाल्मीकि चौधरी , मोहन चौधरी , संतोष कुमार चौधरी , नव साक्षर रीना देवी , खुशबू देवी , क्रांति देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 






 





No comments