Nawada News : दारू के खिलाफ मुहिम अच्छी, बालू में सुस्ती पर डीएम हुई नाराज, अधिकारी से पूछ दिया स्पष्टीकरण
दारू के खिलाफ मुहिम अच्छी, बालू में सुस्ती पर डीएम हुई नाराज, अधिकारी से पूछ दिया स्पष्टीकरण
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले में शराब के खिलाफ प्रशासनिक मुहिम अच्छी तरीके से चल रही है, जबकि बालू चोरी के खिलाफ कार्रवाई संतोषजनक नहीं है। डीएम इसपर नाराज हुई है, खनन अधिकारी से जवाब_ तलब कर दिया है।
सोमवार को डीएम श्रीमती उदिता सिंह समाहरणालय सभा कक्ष में विधि-व्यवस्था, टास्क फोर्स, उत्पाद एवं मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, अभियोजन आदि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर रही थी।
सर्वप्रथम मद्य निषेध की समीक्षा की गई। डीएम ने जब्त वाहनों को राज सात का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। पाया गया की मद्य निषेध में 28 जुलाई 2022 से 26 अगस्त 2022 तक 1308 स्थलों पर छापामारी, 463 दर्ज कांड एवं 526 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस विभाग द्वारा इस अवधि में 816 स्थलों पर छापामारी, 228 दर्ज कांड एवं 398 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। ब्रेथ एनालाइजर से उत्पाद के द्वारा 2314 जाॅच किया गया, जिसमें 390 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा 247 जाॅच किया गया, जिसमें 149 गिरफ्तारियां की गई। डीएम ने आगामी पर्व और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रेथ एनालाईजर से अधिक से अधिक जांच करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी थाना में एवं चेक पोस्टों पर भी पर्याप्त संख्या में बे्रथ एनेलाइजर दिया गया है।
उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गए शराब की मात्रा कुल 1675 लीटर है, जबकि पुलिस विभाग द्वारा जप्त किया गया शराब की मात्रा 4428 मीटर है। होम डिलेवरी के संबंध में उत्पाद विभाग द्वारा 24 एवं पुलिस विभाग द्वारा 34 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लंबित 391 वाहन को शीघ्र ही नीलाम करने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया।
खनन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि अवैध बालू खनन में अगस्त माह में मात्र 35 कांड दर्ज किये गए। जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन करने वालों पर सख्ती बरतें। खनन विभाग द्वारा साप्ताहिकी प्रतिवेदन नहीं भेजने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया।
भूमि विवाद की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह अगस्त 2022 में विभिन्न थानों से कुल 111 मामले प्राप्त हुए हैं, जिसमें 78 मामला निष्पादित किया गया। शेष 33 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने लंबित मामले को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शनिवारीय बैठक के दौरान गत सप्ताह में थाने में जो एफआईआर किया गया है उसमें भूमि विवाद से संबंधित मामले यथाशीघ्र निष्पादन करें।
आज की बैठक में एसपी डाॅ. गौरव मंगला, मो. मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, मो. जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, श्रीमती प्रियंका सिंहा स्थापना उपसमाहर्ता, अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments