Good News : नौकरी के लिए करें आवेदन, बिहार के विभिन्न कोर्ट में 7692 पदों पर होगी बहाली, ऑनलाइन आवेदन लेने का काम आज से शुरू
नौकरी के लिए करें आवेदन, बिहार के विभिन्न कोर्ट में 7692 पदों पर होगी बहाली, ऑनलाइन आवेदन लेने का काम आज से शुरू
नवादा लाइव नेटवर्क।
नौकरी की तलाश कर रहे नौजवानों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्र_छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार के विभिन्न कोर्ट में 7692 पदों पर बहाली के लिए आवेदन लेने का काम मंगलवार 20 सितंबर से शुरू हो गया है। जो 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
नवादा व्यवहार न्यायालय के जिला व सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के माध्यम से डीएम नवादा श्रीमती उदिता सिंह ने बताया कि बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों के लिए वर्ग 03/समूह ’ग’ के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार व्यवहार न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारी (नियुक्ति, प्रोन्नत्ति, स्थानान्तरण एवं अन्य सेवा शर्तें) नियमावली 2022 के परिपेक्ष्य में आमंत्रित किये जाते हैं।
बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों के लिए वर्ग 03 और समूह ’ग, के कुल 7692 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
सिविल कोर्ट में क्लर्क - 3325, स्टेनोग्राफर -1562, कोर्ट रीडर-सह-गवाही लेखक- 1132 एवं चपरासी/अर्दली के लिए 1673 संभावित पदों की रिक्तियां हैं।
कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी एक से अधिक पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो वे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करेंगे। उपर्युक्त पदों से संबंधित विज्ञापन व्यवहार न्यायालय पटना के अधिकारिक बेवसाईट ''https://districts.ecourts.gov.in/patna'' पर दिनांक 16.09.2022 या उससे पहले उपलब्ध रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20.09.2022 से 20.10.2022 रात्रि 11ः59 बजे तक कर सकते हैं। इसके बाद लिंक को बंद कर दिया जायेगा। अन्य किसी भी प्रकार से किये गए आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे।
यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नवादा सत्येंद्र प्रसाद ने दी है।
No comments