Header Ads

Breaking News

Modern campus : मॉडर्न ग्रुप के स्कूलों में हिन्दीमय हुआ वातावरण, धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

  


मॉडर्न ग्रुप के स्कूलों में  हिन्दीमय हुआ वातावरण,धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

बालकवि सम्मेलन में बच्चों ने किया स्वरचित कविताओं का पाठ, पोस्टर और कलाकृतियों के माध्यम से बताया हिंदी का महत्व

नवादा लाइव नेटवर्क।

      मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के हिंदी विभाग द्वारा नवादा, हिसुआ, नारदीगंज एवं बिहारशरीफ में संचालित विभिन्न विद्यालयों मॉडर्न इंगलिश स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल में हिंदी दिवस के पावन अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 


 बालकवि सम्मेलन, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और हिंदी शब्द प्रतियोगिता आदि के आयोजन में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और हिंदी दिवस को उत्साहपूर्वक मनाकर इस भाषा के प्रति अपने प्रेम एवं सम्मान को प्रदर्शित करते हुए इसकी निरंतर उन्नति एवं प्रसार के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया। 

 


            मॉडर्न इंगलिश स्कूल, न्यू एरिया, नवादा में आयोजित बालकवि सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने हिंदी भाषा के संवैधानिक स्वरूप एवं वैश्विक महत्व को प्रतिपादित करते हुए बच्चों एवं श्रोताओं को बताया कि भले कितनी भी अंग्रेजी लिख-पढ़-बोल लें, परंतु हिंदी हमारी खून में है, हमारी माँ है, हमारी मातृभाषा है। 

 


हमारी हिंदी नित्य प्रति विश्व भर में प्रसिद्धि एवं प्रसार पा रही है। वैश्वीकरण के वर्तमान दौर में हिंदी समस्त विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण भाषा बन रही है और इसका अंतरराष्ट्रीय महत्व दिनानुदिन बढ़ ही रह है। विश्व के अधिकतर प्रसिद्ध विश्वविद्यालय हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पढ़ा रहे हैं। यह भारत की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की आधारशिला बनकर राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही है। 

 


       हिंदी दिवस पर सभी गतिविधियाँ चार स्तर पर- नर्सरी से द्वितीय, तृतीय से पंचम, षष्ठ से अष्टम एवं नवम से बारहवीं कक्षा में आयोजित की गई। नर्सरी से द्वितीय कक्षा तक के बच्चों ने विभिन्न रंगों एवं रंगबिरंगे कागजों की सहायता से वर्ण लड़ी, शब्द लड़ी, शब्द-गुलदस्ता बनाकर एवं हिंदी में बाल कविताओं का गायन किया। 

 


तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पाठ एवं हिंदी दिवस को समर्पित पोस्टर निर्माण करके हिंदी दिवस समारोह में भाग लिया।

 


 छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण भाषण नारा लेखन तथा बाल कवि सम्मेलन में अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन करके हिंदी दिवस समारोह को सफल बनाया।

 


 पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा संवर्ग में मुस्कान कुमारी ने प्रथम निहारिका कुमारी ने द्वितीय तथा शांभवी शरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के नवम से 12वीं कक्षा के संवर्ग में प्रियंका कुमारी तथा साक्षी प्रिया को प्रथम स्थान सचिन शौर्य शिवानी कुमारी तथा अभी राजकुमार को द्वितीय एवं सुप्रिया कुमारी विष्णु प्रिया सुहानी कुमारी से श्रेण्यम शरण एवं रौशनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

 


काव्य पाठ प्रतियोगिता में स्वरचित कविता का गायन कर दसवीं कक्षा की छात्रा विष्णु प्रिया एवं गरिमा राज ने प्रथम स्थान अष्टम कक्षा की छात्रा ज्योति को द्वितीय तथा नवम कक्षा के अंकुश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावे श्रुति अनुराधा रिशु शिवम सुप्रभात प्रिया समीक्षा अभिषेक सिमरन साहिल प्राची मानसी अदिति भव्या श्रेया तेजस वर्क्स प्रवीण कुमार साक्षी प्रिया प्रांजल रिद्धि आरुषि शिवानी दीदी प्रिया आर्यन देव राहुल कुमार एवं अनुराधा की कविताएं भी अत्यंत सराहनीय रही। 

 


     सभी दर्शकों एवं श्रोताओं ने कवि सम्मेलन में काव्य-पाठ का खूब आनंद लिया एवं बच्चों की बेहतरीन कविताओं पर खूब तालियां बजाई एवं वाहवाही करके उनका उत्साहवर्धन किया। 

 


आयोजन को सफल बनाने में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के हिंदी विभाग के शिक्षकों विपुल कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, शशिकांत रंजन, वंदना कुमारी, उमेश पांडेय, मनीष पांडेय, प्रियंका प्रसाद, प्रवीण पंकज, वीरेंद्र कुमार, अनीता कुमारी, अनुपमा सिन्हा, शुभलता माधवी कपूर, स्वीटी कुमारी, लकी कुमारी, श्रीनारायण पाठक, अमोल कुमार आदि सहित समस्त हिंदी विभाग का सक्रिय सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।





No comments