Header Ads

Breaking News

Nawada News : जिले में 49 फीसद कम बारिश, 43 फीसद कम हुई धान की रोपनी, नवादा पहुंचे प्रभारी मंत्री ने लिया फीडबैक

 


जिले में 49 फीसद कम बारिश, 43 फीसद कम हुई धान की रोपनी, नवादा पहुंचे प्रभारी मंत्री ने लिया फीडबैक 

नवादा लाइव नेटवर्क।

सूबे के उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर महासेठ गुरुवार 15 सितंबर को नवादा पहुंचे। प्रभारी मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों से जिले के प्रगति से संबंधित जानकारी ली। 

डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की दी। 


बता दें कि इस वर्ष वर्षापात सामान्य से 49 प्रतिशत कम हुआ है। जिससे धान के रोपनी में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। धान की रोपनी इस वर्ष 79690 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध आच्छादन 45484 हेक्टेयर हुआ है। धान रोपनी का प्रतिशत 57 रहा है।

डीजल अनुदान के तहत 2400 आवेदकों में 1500 किसानों को निर्धारित राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई है। 14 हजार 600 किसानों के बीच आकस्मिक फसल का बीज वितरित किया गया है। मंत्री ने डेंगू के प्रकोप पट रोक-थाम के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा।

 हर घर नल का जल, पक्की नली गली आदि के संबंध फीडबैक मंत्री महोदय को दिए। मंत्री ने सभी पंचायतों को  पंचायत सरकार भवन से आच्छादित कराने और सभी प्रमाण पत्र स्थानीय लोगों को इसी केन्द्र से सुलभ कराने को कहा। 



जिले के वांछित सभी दिव्यांगों को ट्राई साईकिल देना और कैंप लगाकर प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करने को कहा। दिव्यांगों को जीविकोपार्जन के लिए जीविका, मनरेगा आदि योजनाओं से जोड़ने की कार्रवाई करें। कुॅआ, तालाब और आहर का जीर्णाेद्धार की कार्रवाई में तेजी लाएं। सभी सार्वजनिक कुॅओं को अतिक्रमण से मुक्त कराने  को कहा।

कादिरगंज स्थित  हैंडलूम जिसके माध्यम से रेशम वस्त्र आदि बनाये जाते हैं उन्हें सरकार के सभी योजनाओं से आच्छादित करने को कहा।

बताया गया कि जिला उद्योग केन्द्र, नवादा के द्वारा 460 आवेदकों को प्रशिक्षित किया गया है और अति पिछड़ा उद्यमी योजना के तहत 453 व्यक्तियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत 497 आवेदनों को बैंकों में अग्रसारित किया गया है। जिसमें से अबतक 95 व्यक्तियों को 339 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है। अभी तक बैंकों में 159 आवेदन लंबित है। 


 इस दौरान सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, राहुल कुमार विशेष सचिव उद्योग, डाॅ निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, राजेश्वर राम जिला उद्योग प्रबंधक, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

No comments