Nawada News : राष्ट्रीय कवि संगम ने मनाया हिंदी पखवाड़ा, बाल कवियों एवं वक्ताओं को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय कवि संगम ने मनाया हिंदी पखवाड़ा, बाल कवियों एवं वक्ताओं को किया गया सम्मानित
नवादा लाइव नेटवर्क।
राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई नवादा के तत्वाधान में रविवार 18 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा स्थानीय फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में बड़े भव्य तरीके से मनाया गया। अध्यक्षता वीणा मिश्रा ने की।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में हिंदी पर प्रबुद्ध जनों ने अपनी बातें रखी और हिंदी को समृद्ध एवं विकसित बनाने के लिए इसे अपनाने की बात कही। विभिन्न वक्ताओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से हिंदी का विकास राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हो, इस पर सभी ने अपने मत प्रदान किए।
प्रोफेसर विजय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदी के संदर्भ में कहा कि हिंदी के विकास के लिए नवोदित कवियों को आगे लाने की बात होनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय मंत्री डॉ गोपाल प्रसाद निर्दोष ने किया तथा अपनी कविता के माध्यम से लुप्त होती हमारी उदात्त संस्कृति पर चिंता व्यक्त की।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपने वक्तव्य से हिंदी के विकास की बात कही। सभी बच्चों ने हिंदी में कविता की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्रीय एवं सामाजिक संदर्भों से जुड़ी बातें की।
उल्लेखनीय बात ये रही कि कार्यक्रम में शामिल सभी श्रोताओं ने भी अपनी अपनी बातें भाषण या कविता के माध्यम से रखी।
कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता, दिलीप पांडे, अलखदेव पांडे, रजी इमाम ,अरुण वर्मा, उत्पल भारद्वाज, डॉक्टर सुबोध कुमार, मनमोहन कृष्ण, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, श्याम सुंदर, अर्णव कुमार, नरेश आजाद, रिया कुमारी इत्यादि ने भी अपनी काव्य प्रस्तुति दी। धन्यवाद ज्ञापन संगठन के सचिव नितेश कपूर ने किया।
इस कार्यक्रम में चंद्रभूषण कुमार, शिव बच्चन कुमार ,आनंद देव, योगेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, रतन कुमार मिश्र, मधु प्रिया, रिया कुमारी, सलोनी कुमारी, मेघा सिन्हा ,तृप्ति कुमारी, आशुतोष पांडे, आकर्ष राज, आर्यन राज ,प्रियल, कशिश कुमारी, नैना कुमारी ,सेजल कुमारी ,प्रीति भारती, कोमल रानी ,राधा सिंह, प्रिया कुमारी, मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई नवादा और फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
No comments