Header Ads

Breaking News

Nawada News :पर्वत का सीना चीरने वाले कभी कमजोर नहीं हो सकते, बाबा दशरथ मांझी के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में हिसुआ पहुंचे एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष सुमन



पर्वत का सीना चीरने वाले कभी कमजोर नहीं हो सकते, बाबा दशरथ मांझी के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में हिसुआ पहुंचे एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष सुमन

नवादा लाइव नेटवर्क। 

जिस समाज के प्रेरणाश्रोत पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जैसे होंगे, उस समाज के लोग कमजोर नहीं हो सकते। दशरथ मांझी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं। अपने कर्मों से अपनी पहचान बनाओ। उक्त बातें बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री सन्तोष कुमार सुमन ने रविवार को नवादा जिले के हिसुआ में आयोजित बाबा दशरथ मांझी के 15वें परिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम में कही।

 हिसुआ गोदाम पर में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का परिनिर्वाण दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित था। कल्याण मंत्री के साथ मखदुमपुर के विधायक सतीश कुमार दास भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुआ। फिर भीम राव अम्बेडकर एवं दशरथ मांझी के तस्वीर ओर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। 


यूपी की कलाकार अर्चना कुमरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया। कार्यक्रम समाजसेवी नवीन कुमार दास एवं विक्की कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मंच संचालन दिलीप कुमार अधिवक्ता ने किया। 

मखदुमपुर के विधायक ने सभा को सम्बोधित करते हुए बाबा दशरथ मांझी के जीवन और प्रकाश डाला एवं दलित समाज को गरीब रखने का सारा आरोप केंद्र सरकार पर मढ़ा। 

हम पार्टी के नेता श्याम सुंदर, हिसुआ पश्चिमी जिला पार्षद उमेश यादव, हम के जिला अध्यक्ष अशोक मांझी, गया के हम जिलाध्यक्ष नारायण मांझी आदि ने भी अपने विचार रखे। मौके पर कृष्णा चौधरी उर्फ किरो चौधरी, सुनील कुमार चौधरी पत्रकार, नवीन दास, विनोद रविदास, पप्पू कुमार, रामकरण पासवान, गोपाल चौधरी, दिलीप कुमार, राजेश चौधरी, कपिल मांझी, सुनील मांझी, चितरंजन कुमार, मधुसूदन चौधरी, पवन गुप्ता, राज कुमार राज, कपिल देव मांझी, सकल देव मांझी, धर्मेंद्र कुमार राजवंशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।






No comments