Nawada News : अपनी लंबित मांगों को लेकर पेंशनर लड़ेंगे लम्बी लड़ाई, प्रदेश के आह्वान पर लिया निर्णय, नौ सूत्री मांगों को लेकर जारी है संघर्ष
अपनी लंबित मांगों को लेकर पेंशनर लड़ेंगे लम्बी लड़ाई, प्रदेश के आह्वान पर लिया निर्णय, नौ सूत्री मांगों को लेकर जारी है संघर्ष
नवादा लाइव नेटवर्क।
अपनी लंबित मांगों को लेकर पेंशनर एसोसियेशन ने लम्बी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। पेंशनर एसोसियेशन ने प्रदेश के आह्वान पर यह निर्णय लिया है। अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सभी ने संघर्ष जारी रखने का फैसला किया है। प्रदेश के निर्देश पर 20 सितम्बर को जिला स्तर पर धरना-प्रर्दशन करना था, जिसे नगर निकाय चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के कारण स्थगित करना पड़ा। अपनी मांगों को इस तरीके से मुख्यमंत्री तक पहुंचाना था। जिला शाखा के संरक्षक नरेश चन्द्र शर्मा, देव नंदन प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष
चंदेश्वर प्रसाद समेत अवधेश कुमार, ललिता कुमारी, जिला मंत्री भुनेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेंद्र कुमार चौधरी, सत्य नारायण प्रसाद सिन्हा, श्रीकांत पांडेय, शाहनवाज खान, किशोरी प्रसाद मेहता आदि ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी को समर्पित किये जाने वाले ज्ञापन में सभी मांगों का उल्लेख करते हुए यह कहा गया है कि नयी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, न्यूनतम वेतन 18 की जगह 26 हजार करने और पेंशन पुनरीक्षण की गणना 2.57 के स्थान पर 3.68 करने का प्रावधान करने, पेंशन वृद्धि का प्रावधान 80 वर्ष की आयु के स्थान पर 65 वर्ष से 5 साल के अन्तराल पर 20 प्रतिशत की बढोतरी एवं 85 साल में 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने, वन रैंक वन पेंशन के सिद्धांत पर वेतन सम्पादन में महालेखाकार बिहार, पटना द्वारा द्वारा लगाये गये अड़चन को समाप्त करते हुए पेंशन पुनरीक्षण कार्य तीव्र गति से सम्पन्न करने आदि जैसी प्रमुख मांग की पूर्ति के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इसी संघर्ष को गति देते हुए आगामी 15 नबम्बर को विशाल राज्य स्तरीय प्रदर्शन का निर्णय भी लिया गया है।
No comments