Nawada News : शहर का बरगैनियां पइन होगा अतिक्रमणमुक्त, जिला परिषद की बैठक में बात आई सामने, जिप की सामान्य बैठक में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा
शहर का बरगैनियां पइन होगा अतिक्रमणमुक्त, जिला परिषद की बैठक में बात आई सामने, जिप की सामान्य बैठक में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा
नवादा लाइव नेटवर्क।
श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद के अध्यक्षता में आज जिला परिषद सभागार में समान्य बैठक आयोजित हुई। श्री उज्ज्वल कुमार सिंह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद नवादा ने सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों को कहा कि गाईड लाईन के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों के योजना का प्रस्ताव दें।
अध्यक्ष के लिए गाड़ी का क्रय किया जा चुका है। मनरेगा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आयी है। डीपीओ मनरेगा ने एमआईएस पर इन्ट्री करने के संबंध में सदस्यों को जानकारी दिये। लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बैरगनियां पईन जो खुरी नदी तक जाती है उसको अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
श्रीमती नीतु सिंह माननीय विधायिका हिसुआ ने कहा कि बुधौल से कोननपुर के रोड का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है। हिसुआ बाजार के बीच का रोड भी अत्यन्त खराब है। आरडब्लू के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि रोड निर्माण का कार्य अविलंब शुरू करायें।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी कुमार प्रदीप को जिले के सभी खराब चापाकल को अविलम्ब मरम्मत कर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिले के लिए 100 नया चापाकल लगाने की स्वीकृति सरकार से प्राप्त हुई है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी सम्मानित सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में दो-दो चापाकल उपलब्ध करायें।
No comments