Header Ads

Breaking News

Crime News : नवादा पुलिस ने 11 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 1.22लाख रुपए, 28 मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद, एक अपराधी दिल्ली का निवासी

  

वारिसलीगंज थाना में अपराधियों संग थानाध्यक्ष वी अन्य

नवादा पुलिस ने 11 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 1.22लाख रुपए, 28 मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद, एक अपराधी दिल्ली का निवासी 

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा पुलिस ने अंतरजिला साइबर नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तारी वारिसलीगंज थाना इलाके से की गई है। 1.22 लाख रुपए, 28 मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी भी की गई है।

इस बाबत एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 18 अक्तूबर को जिला आसूचना इकाई (डीआईयू) की गठित टीम और वारिसलीगंज थाना की पुलिस द्वारा साइबर क्राइम में संलिप्त 11 अपराधियों को साइबरक्राइम करते हुए अपसढ़ गांव के चौक एवं गौसपुर के त्रिलोक सिंह सिंह के घर से गिरफ्तार किया।

इन अपराधियों को मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, नगद राशि एवं अन्य कागजात बरामद किया गया। 

इस संबंध में थाना कांड संख्या 629/ 22 दिनांक 18.10.22धारा 419/420 एवं 66(बी), 66(डी) दर्ज किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 

वीडियो में सुनें एसपी ने क्या कहा_


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

 नई दिल्ली विजय विहार सेक्टर 5 रोहिणी के 25 वर्षीय रजत कुमार पिता रविकांत।

जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकोउनी ग्रामीण सत्येंद्र सिंह के पुत्र 36 वर्षीय संतोष कुमार।

नालंदा जिला के कतरी सराय थाना अंतर्गत कतरडीह ग्रामीण अवधेश सिंह के पुत्र 40 वर्षीय संजय कुमार।

 नालंदा जिला के कतरडीह ग्रामीण गनौरी सिंह के पुत्र 35 वर्षीय संजीव कुमार।

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ ग्रामीण सुरेश राउत के पुत्र 25 वर्षीय सुशील कुमार।

 गोसपुर ग्रामीण अनिल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, इसी गांव के संजय कुमार का 28 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार, संजय सिंह का 25 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार, बाल्मीकि सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार, मनोज सिंह का 22 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन तथा स्वर्गीय भासों सिंह का 28 वर्षीय पुत्र ललित कुमार सभी गोसपुर ग्रामीण को पकड़ा गया। 

सामानों की बरामदगी

 विभिन्न कंपनी के 28 मोबाइल , तीन एटीएम कार्ड, 5 सिम जिओ कंपनी का, तीन पासबुक, दो चेक बुक, दो रजिस्टर जिस पर हिसाब किताब का विवरण दर्ज है तथा एक डेल कंपनी का लैपटॉप के अलावा 1 लाख 22 हजार 200 रूपये नगद बरामद किया गया। 

गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई। कार्रवाई में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, एसआई विजय सिंह आदि शामिल थे। 

रिपोर्ट - चंद्रमौलि शर्मा







No comments