Nawada News : शिरोमणि अध्यक्ष और प्रमोद सचिव निर्वाचित, सिरदला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न
शिरोमणि अध्यक्ष और प्रमोद सचिव निर्वाचित, सिरदला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न
नवादा लाइव नेटवर्क।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, अंचल शाखा सिरदला का चुनाव रविवार को किशोरी रजक की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बड़गांव में संपन्न हुआ।
निर्वाची अधिकारी छोटेनारायण सिंह एवं पर्यवेक्षक श्रीकांत प्रसाद ने समस्त पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न कराया।
प्रखंड अध्यक्ष के रूप में शिरोमणि केशव ,सचिव प्रमोद कुमार,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद सिंह ,उपाध्यक्ष जय प्रभा, कार्यालय सचिव उदय शंकर , अंकेक्षक जय शंकर पासवान निर्विरोध निर्वाचित किए गये।
इस अवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, वरीय उपाध्यक्ष संजय भारती ,उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, सचिव ललितेश्वर शर्मा, कार्यालय सचिव डॉ रवि शंकर कुमार, वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह ,नरहट अध्यक्ष विरेंद्र कुमार,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ,रीता कुमारी ,कमला भारती ,सरोज कुमारी ,मधुरेंद्र कुमार ,आलोक कुमार ,अरविंद कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रबंधन एवं संचालन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने किया। चुनाव उपरांत निर्वाचित प्रतिनिधियों को सहयोगी शिक्षकों ने फूल माला से लाद दिया। निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती का संकल्प लिया और कहा की सभी शिक्षकों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा। सभी से सहयोग की अपील की गई।
No comments