Header Ads

Breaking News

Nawada News : माता जागरण में झूमे लोग, नवादा के स्टेशन रोड में छठ पूजा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

 


माता जागरण में झूमे लोग, नवादा के स्टेशन रोड में छठ पूजा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

नवादा लाइव नेटवर्क।

 छठ पूजा के मौके पर नवादा में सोमवार की रात माता जागरण का आयोजन किया गया। छठ पूजा समिति स्टेशन रोड माता के मन्दिर के प्रांगण आयोजित भव्य जागरण में कलाकारों की भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

  देखें वीडियो _



 जागरण आयोजन समिति द्वारा अंग वस्त्र से समाजसेवी आर.पी. साहू, सूजीत कुमार, राजू सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर

रंजन कुमार, पप्पू कुमार, ओमप्रकाश के अलावा बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। 


वाराणसी और प्रयागराज से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। रातभर लोग माता जागरण के भक्ति रस में श्रद्धा की डुबकी लगाते रहे। 

आयोजन में शिरकत कर रहे आरपी साहू और रवि गुप्ता ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर माता जागरण का आयोजन किया जाना अपनी धर्म_संस्कृति के प्रति नई पीढ़ी को जागृत करने का बेहतर पहल है। आयोजकगण इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।

















No comments