Header Ads

Breaking News

Nawada News : गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, नवादा जिले के हिसुआ बाजार की घटना, मोहल्ले में मातम



 गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, नवादा जिले के हिसुआ बाजार की घटना, मोहल्ले में मातम

मृतकों में पति-पत्नी और एक बच्चा शामिल, दो लोगों की हालत बनी है चिंताजनक

छठ पर्व मनाने गया से अपने पैतृक घर आए थे मृतक दंपती

नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा जिले के हिसुआ बाजार में बड़ा हादसा हुआ है। जहां गैस सिलेंडर फटने से पति - पत्नी सहित एक बच्चे की मौत हो गई है। रविवार 30  अक्टूबर की सुबह सिलेंडर फटा। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। ईलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में तीनों की मौत हुई।  दो लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी है।

देखें वीडियो_
 

  हिसुआ डीह, मुंशी टोला के एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। सभी जख्मियों को चिंताजनक हालत में प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में भर्ती कराया गया था।
 

प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सभी को बर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर किया गया था। जहां से सभी को  पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था।
ईलाज के दौरान एक -एक कर तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसियों ने बताया कि गया जिले के टेकारी में रह रहे हिसुआ डीह मुंशी टोला निवासी आलोक कुमार छठ पर्व मनाने परिवार संग अपने पैतृक आवास आए थे।
 


उनके राजगीर रोड हिसुआ निवासी भाई के यहां छठ पर्व हो रहा था। रविवार की सुबह  खाना बनाने के लिए एक साल से रखे गैस टंकी को खोला तो वह ब्लास्ट कर गया।

जिसमें आलोक कुमार पिता नंद लाल, अनुराधा पति आलोक कुमार , पिंटु कुमार पिता लल्लू प्रसाद, मिथुन कुमार 5 वर्ष , व्यूटी कुमारी 4 साल जख्मी हो गए थे। इसमें दंपती आलोक और अनुराधा सहित एक बच्चे की मौत हुई है। घटना के बाद से हिसुआ में कोहराम मचा हुआ है। 

रिपोर्ट_ राकेश रौशन

















No comments