Nawada News : ए-वन कंपटीशन सेंटर में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
ए-वन कंपटीशन सेंटर में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
नवादा लाइव नेटवर्क।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले नवादा के प्रमुख संस्थान ए-वन कंपटीशन सेंटर, न्यू एरिया में दीपावली के अवसर पर शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में पांच समूह की छात्राओं ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक अमरदीप सिन्हा ने कहा कि रंगोली भारत की प्राचीन संस्कृति और लोक कलाओं में एक संस्कृत का शब्द है। जिसमें रंगों के जरिए भावनाओं को अभिव्यक्त किया जाता है।
उन्होंने छात्राओं को रंगोली से संबंधित विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के निदेशक ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता का परिणाम 14 नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर घोषित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का थीम भ्रूण हत्या, यूनिटी इन डायवर्सिटी, सौ करोड़ वैक्सीनेशन, मां, नेशनल फ्लैग था। प उन्होंने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों के मन में प्रतियोगी भावना का विकास होगा तथा वे सब समाज की कुरीतियों के विरुद्ध रंगोली बनाकर समाज को जागृत करने का भी काम करेंगे।
No comments