Header Ads

Breaking News

Modern campus : राम के अयोध्या आगमन एवं छठ-घाट की मनोहारी झांकियों से खिल उठा मॉडर्न स्कूल का प्रांगण, प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए सुसज्जित दीपकों के अद्भुत नमूने

   


राम के अयोध्या आगमन एवं छठ-घाट की मनोहारी झांकियों से खिल उठा मॉडर्न स्कूल का प्रांगण, प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए सुसज्जित दीपकों के अद्भुत नमूने

नई पीढ़ी को अपनी परंपरा और संस्कृति से जोड़ते हैं हमारे त्योहार : डॉ. अनुज कुमार 

नवादा लाइव नेटवर्क।

प्रकाश-पर्व दीपावली एवं लोक-आस्था के पावन पर्व छठ पूजा के अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के सभी स्कूलों मॉडर्न इंगलिश स्कूल, न्यू एरिया, कुंतीनगर, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल, नवादा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, नवादा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, हिसुआ एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज के प्रांगण में दीप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने दीप-सज्जा प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी अद्भुत हस्तकला-कौशल का प्रदर्शन किया। 


चटख-चमकीले रंगों, सीप, स्टोन, विभिन्न आकार-प्रकार के शीशे, कागज एवं रंग-बिरंगी मोतियों आदि विविध साज-सज्जा की सामग्रियों  से दीपकों की अद्भुत सजावट करके हस्तकला के एक से बढ़कर एक नमूने तैयार किए। 


मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के प्रांगण में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने चौदह वर्षों के वनवास के बाद प्रभु श्रीराम एवं माता सीता के अयोध्या आगमन एवं छठ-घाट पर सूर्यनारायण को अर्ध्य देती छठ-व्रतियों की मनोहारी एवं नयनाभिराम झांकियों के प्रदर्शन करके सम्पूर्ण विद्यालय-परिसर को उत्सवमय एवं भक्तिमय कर दिया। 


       दीप-सज्जा प्रतियोगिता एवं झाँकी-प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगल-दीप प्रज्ज्वलित करके करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को दीपावली एवं छठपूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया। 


उन्होंने कहा कि प्रत्येक त्योहार में समाज, देश व राष्ट्र के लिए कोई न कोई विशेष संदेश निहित होता है। सभी त्योहारों की अपनी परंपरा होती है जिससे संबंधित जन-समुदाय इनमें एक साथ भाग लेता है। पर्व-त्योहारों से जुड़ी गतिविधियों का विद्यालय में आयोजन से नई पीढ़ी को अपने महान पूर्वजों की परंपराओं एवं संस्कृति के विविध स्वरूपों का ज्ञान प्राप्त होता है, जिससे वे समाज, संस्कृति एवं राष्ट्र के प्रति इनके जागरूक विचार इन्हें भविष्य में एक आदर्श नागरिक बन सकें। 


         14 वर्षों का वनवास पूर्ण करके प्रभु श्रीराम एवं माता सीता के अयोध्या वापस लौटने की झांकी की प्रस्तुति में पहली कक्षा के कुमार अभिक ने प्रभु श्री राम एवं नर्सरी कक्षा की छात्रा वैभवी ने माता सीता की भूमिका निभाई तथा यूकेजी की अन्वी, अंशिका तथा पहली कक्षा की आयशा और आराध्या सहित अन्य नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने अयोध्यावासियों की भूमिका निभाई। 


छठ घाट की झांकी में यूकेजी की छात्राएं नव्या, दीक्षिता, कनक एवं सृष्टि ने छठ पूजा करने वाली छठ व्रतियों की भूमिका तथा अन्य छात्र छात्राओं ने उनके परिजनों की भूमिका निभाई।


 छठ घाट की साज-सज्जा तथा इन झांकियों की परिकल्पना से लेकर संपूर्ण साज-सज्जा न्यू मॉडर्न स्कूल न्यू एरिया की प्राचार्या वीना बरनवाल, शिक्षिकाएं माधवी कपूर एवं स्वीटी कुमारी के जिम्मे रही जिसमें उनके सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भरपूर साथ निभाया।


         दीप सज्जा प्रतियोगिता में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के छठी कक्षा के छात्र-छात्राओं श्रेया, आयुष राज, पलक राज, आदित्य, मुशाहिद वारिस, अनुपमा, नेहा, साक्षी, रिया, सातवीं कक्षा के भव्य भारती, सिमरन, प्रिया रानी, रिद्धिमा माही, अनुराधा, मीरा, नारायण, आयुष, कुणाल, सुप्रिया, आर्यन तथा आठवीं कक्षा के अनन्या, कोमल राय, सोनम कुमारी, जानवी गुप्ता, प्रगति कुमारी, कुमार सिन्हा, शुभम गुप्ता, प्रिंस, श्रेया, शैलेश, रिया, अदिति, अभिमन्यु, रजनी, सेजल प्रिया आदि के द्वारा सुसज्जित किए गए दीपक को सभी ने अत्यंत सराहना की। 


    मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल , हिसुआ (नवादा) के प्रांगण में विद्यार्थियों ने दीप-सज्जा प्रतियोगिता में भाग लेकर एक से बढ़कर एक आकर्षक और मनमोहक दीप सज्जा की प्रस्तुति की। 


निर्णायक मंडल द्वारा वर्ग दशम से दुर्गेश नंदिनी एवं नव नंदिनी को प्रथम, काजल सांध्वी तथा मुस्कान कुमारी को द्वितीय एवं मुस्कान रानी, काजल, कृति एवं निधि को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। वर्ग नवम से नायाब फातिमा एवं समूह को प्रथम, संध्या कुमारी को द्वितीय और ब्यूटी एवं समूह को तृतीय स्थान, वर्ग अष्टम से रितु ,अनुप्रिया तथा वंदना को प्रथम,  सिमरन को द्वितीय, वर्ग सप्तम से रश्मि भारती को प्रथम,  रिया तथा सुरुचि को द्वितीय एवं अंकित राज तथा प्रियांश कुमार सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वर्ग षष्ठ से राजन कुमार, तनु तथा अनुपमा तथा आलोक कुमार, वर्ग पंचम से अनिशा कुमारी मुस्कान कुमारी, मोना  कुमारी वर्ग चतुर्थ से प्रियांशी कुमारी, आंचल कुमारी एवं कुलसुम कुमारी, वर्ग तृतीय से समर कुमार, आराध्या रमन, लक्ष्मी कुमारी वर्ग द्वितीय से सृष्टि कुमारी, आरुषि कुमारी एवं रिया तथा सृष्टि को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 


इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं अंजना दीक्षित, वंदना कुमारी, सरिता कुमारी, लक्की, नूतन, सारिका, बिस्मिता, प्रवीण कुमार पंकज सहित अन्य सभी ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।













No comments