Crime News : एटीएम मशीन से चोरी मामले में दो और गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद
एटीएम मशीन से चोरी मामले में दो और गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा नगर के बुंदेलखंड ओपी अंतर्गत रजौली बस स्टैंड के पास इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम के साथ छेड़छाड़ करते हुए बुधवार को गिरफ्तार प्रिंस कुमार की निशानदेही पर इस गिरोह के दो अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी की गई है।
प्रिंस की निशानदेही पर जिला आसूचना इकाई (डीआइयू) एवं बुंदेलखंड ओपी की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी माध्यम से इस घटना में संलिप्त दीपक कुमार पिता राजाराम सिंह एवं आनंद कुमार उर्फ नीतीश कुमार पिता अजय कुमार दोनों ग्राम लख मोहना, थाना अकबरपुर, जिला_नवादा को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इस बाबत जारी विज्ञप्ति में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से ₹255720 रूपये नकद, कई मोबाइल, कई एटीएम कार्ड, फिनो पेमेंट मशीन, एटीएम स्वाइप मशीन, मोटरसाइकिल, एटीएम मशीन का डुप्लीकेट चाबी आदि बरामद किया गया।
इस बाबत इंडियन ओवरसीज बैंक नवादा के प्रबंधक अमित कुमार की लिखित शिकायत पर नगर थाना कांड संख्या 1318/2022 दिनांक 3.11. 22 धारा 461, 379, 511 भादवि दर्ज किया गया है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
प्रिंस कुमार पिता उदय सिंह, ग्राम भनेल, थाना अकबरपुर, जिला नवादा।
दीपक कुमार, पिता राजाराम सिंह, ग्राम लखमोहना, थाना अकबरपुर, जिला नवादा।
आनंद कुमार उर्फ नितीश कुमार, पिता अजय कुमार, ग्राम लखमोहना, थाना अकबरपुर, जिला नवादा।
बरामदगी की सूची
मोबाइल 05
नगद रुपए 255720
एटीएम कार्ड 41
कैश काटने वाला मशीन 01
एटीएम स्वाइप मशीन 05
फिनो कंपनी का काला फिनो पेमेंट मशीन 02
मोटरसाइकिल 01
एटीएम मशीन का डुप्लीकेट चाबी 03
No comments