Nawada News : आरपीएस स्कूल नवादा में आयोजित हुआ विज्ञान मेला, छात्राओं की प्रस्तुति की हुई मुक्त कंठ प्रशंसा
आरपीएस स्कूल नवादा में आयोजित हुआ विज्ञान मेला, छात्राओं की प्रस्तुति की हुई मुक्त कंठ प्रशंसा
नवादा लाइव नेटवर्क।
आरपीएस कान्वेंट पब्लिक स्कूल अतौआ (नवादा) में आरपीएस महोत्सव सह विज्ञान मेला का भव्य आयोजन रविवार को किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि विद्यालय सचिव रामप्रवेश कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य लोगों के अलावा सैकड़ों अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित लोगों ने मेला का लुफ्त उठाया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विषयवार एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखकर लोग काफी अभिभूत हुए।
विद्यालय छात्राओं द्वारा नृत्य एवं संगीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।
मौके पर स्कूल के निदेशक इंजीनियर रंजय कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करना है, ताकि उनकी रचनात्मक को अच्छी तरह से पोषित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि बच्चों के इस प्रदर्शनी से में काफी प्रसन्न हूं और इन सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका इस दौरान उपस्थित थे।
मंच का संचालन शिक्षिका साईरिन मोहसिन एवं छात्रा अदिति व आरोही के द्वारा किया गया।
इसके पूर्व इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समाप्ति निदेशक के धन्यवाद पश्चात हुआ।
No comments