Good News : राजगीर के हर घरों तक गंगा जल आपूर्ति का काम शुरू, मुख्यमंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया उद्घाटन, नवादा में अगले साल से मिलेगा पानी
राजगीर के हर घरों तक गंगा जल आपूर्ति का काम शुरू, मुख्यमंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया उद्घाटन, नवादा में अगले साल से मिलेगा पानी
बिहार सरकार का भगीरथ प्रयास, पेयजल क्षेत्र में हुआ अद्भुत विकास
नवादा लाइव नेटवर्क।
गंगा उदवह योजना से घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य रविवार को शुरू हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भागीरथी प्रयास सफल रहा। खुद मुख्यमंत्री ने इस कार्य का उद्घाटन किया। नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे में योजना का लोकार्पण हुआ। यहां से नालंदा जिले के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल राजगीर के सभी घरों में गंगा जल की आपूूर्ति शुरू हुई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, सम्मानित अतिथि वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री जल संसाधन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग संजय झा ने की। इनके अलावा नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, नवादा सांसद चंदन सिंह, नवादा विधायक श्रीमती विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, विधायक राकेश रौशन आदि उपस्थिति थे।
सचिव जल संसाधन विभाग बिहार संजय अग्रवाल की मौजूदगी में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।
इसके पूर्व हेलीपैड पर नवादा डीएम श्रीमती उदिता सिंह, एसपी नवादा, डाॅ. गौरव मंगला ने बुके देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
आज से राजगीर के सभी घरों में गंगा जल आपूूर्ति योजना का काम शुरू हो गया। पेयजल की कमी से जुझ रहे नागरिकों को अब सालों भर 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी।
इससे पर्यटकों और राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को भी पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस मौके पर सीएम ने जल शोधन संयंत्र परिसर में पौधारोपण भी किया।
मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस गंगाजल जल शोधन संयंत्र का लागातार मेंटेन करेंगे। परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई करेंगे एवं सुरक्षा पर भी लगातार निगरानी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गंगाजल संयंत्र के लिए पानी हथीदह के पास से आ रही है।
यहां से राजगीर, गया, बोधगया और अगले साल नवादा को भी जल की आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि हर घर में एक-एक व्यक्ति को 135 लीटर शुद्ध पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध करायी जायेगी। एक घर में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति लगातार की जायेगी।
गंगाजल आपूर्ति योजना प्रदेश में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न पारिस्थितकी चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा परिकल्पित जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अति महत्वकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना के अन्तर्गत आधुनिक तकनीक का समावेश करते हुए गंगा नदी से माॅनसून अवधि के अवशेष जल को पाईप लाईन के माध्यम से अन्तरिम कर जलाशयों में इसके भंडारण एवं इसके परिष्कृत किये जाने के बाद दक्षिण बिहार के जल की कमी वाले क्षेत्र राजगीर, गया, बोधगया और नवादा शहरों में घरेलू उपयोग जल की आपूर्ति के लिए योजना कार्यान्वित की गई।
योजना के बारे में जानें
गंगा नदी पर राजेन्द्र पुल के निकट दायें किनारे पर मोकामा के पास हथिदह में गंगा जल को उद्धव करने के लिए निर्मित इंटेक वेल-सह-पम्प हाउस में तीन पम्प अधिष्ठापित कर तथा भविष्य के लिए 08 अतिरिक्त पम्प अधिष्ठापन के लिए स्थान रखा गया है।
नवादा जिले के मोतनाजे मौजा में 78500 घन मीटर क्षमता का राजगीर डिटेंशन टैंक सह पम्प हाउस का निर्माण किया गया है।
गंगा जी राजगीर जलाशय, राजगीर, नालन्दा, गिरीयक स्थित पहाड़ी के निकट 9.915 एमसीएम क्षमता 02 किलोमीटर लम्बा एवं 17 मीटर ऊंचा डैम बनाया गया है।
जल शोधन संयंत्र-नवादा जल शोधन संयंत्र पौरा 36.00 एमएलटी क्षमता का होगा।
योजना की मुख्य विशेषता -
माॅनसून अवधि का गंगा जी का अधिशेष जल घरेलू उपयोग के लिए जल की कमी वाले क्षेत्र में स्थानान्तरित।
गंगाजल से सील्ट निकालने के लिए इंटेक वेल सह पम्प हाउस मोकामा के पास ऑनलाइन फिल्टर का उपयोग।
जलापूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए आधुनिक स्काडा प्रणाली अधिष्ठापित की गयी है।
ये भी रहे मौजूद
उद्घाटन अवसर पर अनुपम कुमार सचिव, सूचना जन सम्पर्क विभाग, मयंक बड़बड़े आयुक्त मगध प्रमंडल गया, मनीष कुमार वर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार, सशांक शुभंकर डीएम नालन्दा, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा के साथ-साथ कई वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments