Header Ads

Breaking News

Modern campus : सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में धमाल मचाकर लौटे विजेता खिलाड़ियों का मॉडर्न स्कूल में किया गया भव्य स्वागत



सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में धमाल मचाकर लौटे विजेता खिलाड़ियों का मॉडर्न स्कूल में किया गया भव्य स्वागत

हैंडबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स में मॉडर्न के बच्चों ने दिखाया जलवा, विद्यालय में सम्मान-समारोह आयोजित

विद्यालय के निदेशक ने विजेता खिलाड़ियों, उनके कोच एवं मैनेजर को स्मृति-चिह्न एवं नकद पुरस्कार से किया पुरस्कृत

नवादा लाइव नेटवर्क।

 सीबीएसई द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्लस्टर लेवल अंडर-19 खेल प्रतियोगिता 2022-23 में विजयी प्रदर्शन कर लौट मॉडर्न के खिलाड़ियों एवं उनकी उपलब्धियों के सम्मान हेतु भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

 जिसमें विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाने वाले मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के निदेशक महोदय द्वारा गुलदस्ता, स्मृति चिह्न एवं प्रत्येक को 2000 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनमें से प्रत्येक के 3 महीने के शिक्षण शुल्क को भी माफ कर दिया गया। 


समारोह में खिलाड़ियों के साथ साथ उनके कोच अलखदेव प्रसाद, नीतीश कुमार तथा अनिल कुमार के साथ टीम मैनेजर अनिता कुमारी, वंदना कुमारी तथा नूतन कुमारी को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा नकद राशि से भी पुरस्कृत किया गया।

 ज्ञात हो कि इस खेल-प्रतियोगिता में मॉडर्न स्कूल की ओर से कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स एवं हैंडबॉल की बालक एवं बालिका टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने अपने-अपने मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कबड्डी की बालिका टीम एवं खो-खो के बालक टीम ने उपविजेता, हैंडबॉल की बालिका टीम ने विजेता तथा बालक एथलेटिक्स टीम ने दो गोल्ड एवं एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कीर्तमान रच दिया। अब मॉडर्न की टीम ये सभी टीमें सीबीएससी के राष्ट्रीय मुकाबलों में बिहार झारखंड जोन से राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलेगी। 

     आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय प्रांगण में विजेता खिलाड़ियों का धूमधाम से भव्य स्वागत किया गया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक  ने प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के साथ सभी विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया तथा विद्यालय की ओर से उनके विजय के उपलक्ष्य में स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका सम्मान किया।


 खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभूत निदेशक ने कहा कि हमारे बच्चों ने बिहार और झारखंड के ही नहीं उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा आदि पांच राज्यों के प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को हराकर विद्यालय का मान बढ़ाया है और हमारा सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। परिश्रम एवं लगन से किया गया कार्य अवश्य मनोनुकूल सफलता प्रदान करता है। विद्यालय की राष्ट्र स्तरीय व्यवस्था एवं उच्च गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण के कारण हमारे खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन संभव हो सका है। 

मॉडर्न के बेटे-बेटियों ने सीबीएसई की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करके विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने इस अवसर पर शेष खिलाड़ियों एवं छात्र छात्राओं को भी इनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेने के लिए उत्साहित किया।

     सम्मान समारोह में पांच राज्यों के खिलाड़ियों से लोहा लेकर हैंडबॉल का विजेता कप अपने नाम करने वाली मॉडर्न की बालिका हैंडबॉल टीम की कप्तान जानवी कुमारी सहित सभी साथी खिलाड़ी वैष्णवी कुमारी, अनुप्रिया, विद्या बाला, शिवांगी गौरी, सिमरन कुमारी, प्रेमलता कुमारी, करिश्मा कुमारी, अवनी तथा साक्षी कुमारी का भव्य अभिनंदन किया गया। 


एथलेटिक्स में 100 मीटर स्प्रिंटर रेस में स्वर्णपदक जीतने वाले अवधेश कुमार तथा 4×400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले अवधेश के साथी खिलाड़ियों आकाश कुमार, उज्ज्वल राज एवं प्रियांशु कुमार को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।

         इसके बाद बालिका कबड्डी टीम की कप्तान श्वेता आनंद एवं साथी खिलाड़ियों प्रेमलता कुमारी, कोमल राय, सलोनी रंजन, शम्मी कुमारी, प्राची नंदा, आकांक्षा आनंद, ज्योति कुमारी एवं इशिका कश्यप का अभिनंदन किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बालक खो-खो टीम से कप्तान प्रियांशु कुमार एवं उप कप्तान उज्ज्वल भारती के साथ अन्य खिलाड़ियों सिद्धार्थ राज, प्रीतम कुमार, रौशन राज, अवधेश कुमार, अमन राज, हिमांशु कुमार, विवेकानंद, सुमन सौरभ, आनंद राज, ओम प्रकाश, नीरज कुमार, अमन कुमार एवं सुमन कुमार को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन तथा स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में पुरस्कार प्राप्त करके विद्यालय के सभी खिलाड़ी अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे। 


 उन्होंने इस समारोह के द्वारा उनका सम्मान करने के लिए निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षकों का धन्यवाद किया एवं खेल से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कि हमारे लिए यह प्रतियोगिता अत्यंत यादगार एवं बहुत सारे नए अनुभवों को सिखाने कराने वाला रहा। हमने टीम भावना के साथ पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल कर अपना बेस्ट देने का प्रयास किया जिसका एक सुखद परिणाम हमें प्राप्त हुआ। खेल के दौरान हमें यह एहसास हुआ कि हमारे स्कूल की बेहतरीन व्यवस्था एवं कोच सर के सिखाए गए टेक्निक्स के कारण हमें अपने प्रदर्शन में बहुत सहायता मिली। हम अपने इस बेहतरीन सफलता का श्रेय हमारे लिए राष्ट्र स्तरीय व्यवस्था करने के लिए सदैव तत्पर आदरणीय डायरेक्टर सर एवं सभी सहयोगी शिक्षकों के साथ टीम की सभी जुझारू खिलाड़ियों को देते हैं।

















No comments