Header Ads

Breaking News

Nawada News : वारिसलीगंज में श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी सरदार पटेल की पुण्यतिथि, उनके जीवन से प्रेरणा लेने का लिया संकल्प

 


वारिसलीगंज में श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी सरदार पटेल की पुण्यतिथि, उनके जीवन से प्रेरणा लेने का लिया संकल्प

नवादा लाइव नेटवर्क।

  नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर गुरुवार की रात्रि भारत रत्न तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 72 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक श्रद्धा के साथ मनायी गयी। सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य लोगों ने कैंडल जला कर तथा सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।










 समारोह की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रखंड अध्यक्ष सेवानिवृत शिक्षक प्रवेश कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का निधन 15 दिसम्बर 1950 को मुम्बई में हुआ था। 1991 में इन्हें मरणोपरांत "भारत रत्न" से सम्मानित किया गया था। 

 महासभा के मुख्य संरक्षक सह कांगेस के प्रदेश नेता पूर्व जिला पार्षद डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे जिनके हृदय में भारत बसता था। वास्तव में वे भरतीय जनमानस अर्थात किसान की आत्मा थे। 

महासभा के संयोजक सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने कहा कि पटेल जी का जीवन भारतीयों को सदा प्रेरणा देता रहेगा। अखिल भारतीय धानुक महासंघ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार राय ने कहा कि आत्म त्याग, अनवरत सेवा तथा दूसरों को दिव्य शक्ति की चेतना देनेवाला उनका जीवन सदैव प्रकाश स्तम्भ की अमर ज्योति रहेगा। 

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के वरीय प्रखंड उपाध्यक्ष महेश भाई पटेल ने कहा कि पटेल जी भारत के राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के अक्षय शक्ति स्तंभ थे। 

महासभा के कोषाध्यक्ष डॉ. कैलाश प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल बर्फ से ढंके एक ज्वालामुखी तथा नवीन भारत के निर्माता थे।

 महासभा के संरक्षक पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि सरदार पटेल कल्पना को जमीन पर उतारने के लिये कठोर परिश्रम करने वाले कर्मयोगी थे। 

महासभा के सचिव रणविजय कुमार ने कहा कि हिमालय जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता के कारण ही  देश ने उन्हें सरदार माना। 

मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि सरदार पटेल मितभाषी , अनुशासनप्रिय तथा कर्मठ स्वतंत्रता सेनानी थे। सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट चंद्रमौलि शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के व्यक्तित्व में बिस्मार्क जैसी संगठन कुशलता, कौटिल्य जैसी राजनैतिक क्षमता तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति अब्राहिम लिंकन जैसी अटूट निष्ठा थी। 

युवा सामाजिक कार्यकर्ता सोनू कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ पटेल के पद चिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 इस मौके पर मोसमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अजीत यादव , दीपक कुमार , पंकज कुमार , विपिन कुमार , गौरव कुमार , विनय कुमार , केदार प्रसाद  योगी जी आदि ने भी सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

 रिपोर्ट - चंद्रमौलि शर्मा










 


 


No comments