Header Ads

Breaking News

Nawada News : ट्रांसजेंडरों को पहचान पत्र देने का काम शुरू, डीएम ने 2 लोगों को दिया प्रमाण पत्र



ट्रांसजेंडरों को पहचान पत्र देने का काम शुरू, डीएम ने 2 लोगों को दिया प्रमाण पत्र

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा की डीएम उदिता सिंह द्वारा मंगलवार को ट्रासजेन्डर समुदाय के 2 लोगों को ट्रांसजेन्डर पहचान पत्र एवं ट्रांसजेन्डर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिले में पहचान पत्र जारी करने का शुभारंभ हुआ।

समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना के निर्देश के अनुपालन में द ट्रांजेड पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट 2019 के प्रावधानानुसार उक्त ट्रांसजेन्डर व्यक्ति को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। 

डीएम द्वारा बताया गया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट बनवाने के साथ ही उनका पहचान सुनिश्चित करने के उदेश्य से परिचय एवं प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।


सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा विकास पांडेय के द्वारा बताया गया कि ट्रांसजेन्डर समुदाय को चिन्हित करने और उनको सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला से लेकर समुदाय स्तर तक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

 ट्रासजेन्डर पहचान पत्र/प्रमाण-पत्र बनाने के लिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्र पोर्टल, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के पोर्टल http://socialjustice.inc.in पर जा कर ऑन लाईन करना है। 

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल सरक्षण पदाधिकारीमुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमारी संगीता सिन्हा, बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि शैलु कुमार आदि उपस्थित थे।




No comments