Header Ads

Breaking News

Nawada News : मगही कहानीकार नरेश सिंह ' रजपुरिया ' का निधन, जिले में शोक की लहर, सलरी तथा वंशीधर कांटा नामक दो पुस्तकें हो चुकी है प्रकाशित



मगही कहानीकार नरेश सिंह ' रजपुरिया ' का निधन, जिले में शोक की लहर, सलरी तथा वंशीधर कांटा नामक दो पुस्तकें हो चुकी है प्रकाशित

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत सौर पंचायत के राजपुर ग्राम निवासी मगही मंडप के सचिव सह मगही कहानीकार नरेश प्रसाद सिंह "रजपुरिया" (65 वर्ष) का आकस्मिक निधन शनिवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया। इसकी खबर मिलते ही कवियों , लेखकों, साहित्यकारों , पत्रकारों , शिक्षाप्रेमिओं तथा सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त हो गया।

 सारथी पत्रिका के संपादक सह मगही मंडप के अध्यक्ष कवि मिथिलेश ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि स्व. सिंह के निधन से मगही अभियान को अपूरणीय क्षति हुई है। मगही क्षेत्र के लोगों को उन्होंने अपनी दो कहानी संकलन क्रमशः सलरी तथा बंशीधर कांटा नामक पुस्तक दो वर्ष पूर्व प्रकाशित करवाकर मगही अभियान को गति देने में अहम भूमिका निभाई थी। 

स्व. सिंह ने कोरोना काल से संचालित देश देशांतर मगहिया दालान कार्यक्रम का भी हिस्सा बनते रहे हैं। उनके निधन पर मगही व हिंदी भाषा में दर्जनों पुस्तकों के रचयिता मकनपुर ग्रामीण राम रतन प्रसाद सिंह ' रत्नाकर ', जयनंदन, नागेन्द्र शर्मा 'बन्धु', कृष्ण कुमार 'भट्टा', शिक्षाविद डॉ. गोविंद जी तिवारी , सौर पंचायत के पूर्व मुखिया अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा , भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह , डॉ. रणजीत कुमार , प्रमोद कुमार 'चुन्नू', सरपंच ब्रह्मदेव पंडित , पत्रकार अशोक कुमार , उमाशंकर पाठक , सुजीत कुमार , सुबोध कुमार  आदि ने गहरा दुःख प्रकट किया है। 

रिपोर्ट - चंद्रमौलि शर्मा। 

 





No comments