Header Ads

Breaking News

Education News : संत जॉन्स पब्लिक स्कूल वारिसलीगंज में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला आयोजित, शिक्षक-छात्र-अभिभावक संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन

 


संत जॉन्स पब्लिक स्कूल वारिसलीगंज में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला आयोजित, शिक्षक-छात्र-अभिभावक संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन

नवादा लाइव नेटवर्क।

 नवादा जिले में शैक्षणिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त संत जॉन्स पब्लिक स्कूल वारिसलीगंज परिसर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान सहित समसामयिक घटनाओं पर आधारित दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खुद पकाकर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया, जहां विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं अध्ययनरत विद्यार्थी और अभिभावकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। 

देखें वीडियो_


विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण, स्मार्ट सिटी सहित सम सामयिक विषयों पर आधारित एक दर्जन से अधिक मॉडल बनाकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 

इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षक - छात्र - अभिभावक संगोष्ठी आयोजित कर उनसे सुझाव साझा किया गया। 

मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक विपिन कुमार, निदेशक सुनील कुमार , मोती कुमार, उमेश कुमार, प्राचार्य संतोष कुमार, शिक्षक अविनाश शंकर, आकाश राज, गुलशन कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, बम शंकर कुमार आदि ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। इसप्रकार के आयोजन की तारीफ वहां मौज रहे अभिभावकों द्वारा की गई। 

 रिपोर्ट - चंद्रमौलि शर्मा।

 






 




No comments