Header Ads

Breaking News

Nikay chunav : 13 जनवरी को होगा नगर पंचायत और नगर परिषद के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण, निगम का 15 को



13 जनवरी को होगा नगर पंचायत और नगर परिषद के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण, निगम का 15 को

नवादा लाइव नेटवर्क।

पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के निर्वाचित नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम के पार्षदों, उपमुख्य पार्षदों और मुख्य पार्षदों के शपथ समारोह की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। नगर पंचायत, नगर परिषद के सभी प्रतिनिधियों का शपथ 13 जनवरी और नगर निगम के प्रतिनिधियों का शपथ 15 जनवरी को होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। बक्सर, रोहतास, वैशाली, शेखपुरा, जमुई, नवादा, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, भागलपुर और सुपौल जिले के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।

नगर परिषद के प्रतिनिधियों को शपथ अपर समाहर्ता या उप सचिव स्तर के पदाधिकारी दिलाएंगे। 

नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को वरीय उप समाहर्ता या उससे ऊपर के पदाधिकारी दिलाएंगे। 

स्थान और समय का निर्धारण डीएम के द्वारा किया जायेगा। 7 दिन पहले प्रतिनिधियों को सूचना देना अनिवार्य किया गया है। पहली बैठक में सिर्फ शपथ का कार्य होगा। अन्य कोई एजेंडा मान्य नहीं होगा। 

बता दें की नवादा जिले में नगर परिषद नवादा, वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली के प्रतिनिधियों का शपथ होना है। 20 दिसंबर को मतगणना के बाद से ही निर्वाचित प्रतिनिधि शपथ के इंतजार में हैं।





No comments