Header Ads

Breaking News

Republic Day : मॉडर्न कैंपस में हर्षोल्लास मना गणतंत्र दिवस, मां सरस्वती की हुई पूजा_आराधना



मॉडर्न कैंपस में हर्षोल्लास मना गणतंत्र दिवस, मां सरस्वती की हुई पूजा_आराधना

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के संयुक्त तत्वाधान में गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, इंडस्ट्रियल एरिया, पुलिस लाइन नवादा, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन इंडस्ट्रियल एरिया, पुलिस लाइन नवादा, गूरो विंदा महाविद्यालय नवादा, एसए महाविद्यालय नवादा, गुरो विंदा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज नवादा, गुरो विंदा कॉलेज ऑफ नर्सिंग नवादा, नवादा कॉलेज ऑफ नर्सिंग नवादा में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इसके साथ ही विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन समारोह परंपरागत तरीके से आरती_हवन के साथ किया गया। 


झंडोत्तोलन मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव सह एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूशंस पटना (बिहार) के महासचिव डॉ शैलेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रा अध्यापिका श्वेता कुमारी, कोमल कुमारी, दीपाली कुमारी, किरण कुमारी, खुशबू कुमारी, पुष्पा कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, रूपम कुमारी, दुर्गा कुमारी आरती कुमारी ने राष्ट्र गान गाकर झंडे का मान बढ़ाई। जिन्हें मेडल से सम्मानित किया गया। छात्र अध्यापक शुभम कुमार, अमित पांडे, रविकांत शर्मा, दीपू कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद हामिद अंसारी, विकास कुमार, सुमन सौरभ, क्रांति संभव, चंद्र शेखर आजाद ने राष्ट्रगान गाकर प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर सचिव ने कहा कि _

"नफरत बुरी है, ना पालो इसे, दिलों में, नफरत है निकालो इसे, ना तेरा_ ना मेरा, ना इसका_ना उसका, यह सब का वतन है, बचा लो इसे"।

आगे उन्होंने कहा कि  

"कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा, नशा यह हिंदुस्तान के सम्मान का है"।

 सचिव ने प्रशिक्षुओं को आजादी का महत्व और क्रांतिकारी बलिदानी वीरों की कुर्बानी को याद दिलाते हुए कहा कि 

"कुछ कर गुजरने की तमन्ना उठती हो दिल में, भारत मां का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में"। 

इस मौके पर सचिव ने एक गीत की प्रस्तुति दी _"...मेरे सरकार आए हैं, सजा दो घर को गुलशन सा..."। 

इस प्रस्तुति पर कॉलेज परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौके पर संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण आदि मौजूद थे।


दूसरी ओर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के संयुक्त तत्वावधान में ही त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुंती नगर नवादा, मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुंती नगर नवादा द्वारा 74वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन समारोह धार्मिक परंपरागत हवन आरती के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडोत्तोलन का कार्य मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने किया।


 उक्त अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत एवं रंगोली कार्यक्रम में छात्रा अध्यापकों दीपाली कुमारी, दुर्गा कुमारी, श्वेता कुमारी, खुशबू कुमारी, कोमल कुमारी, पुष्पा कुमारी, नीलम कुमारी, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, शिल्पी कुमारी, रूपम कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी ने गाकर झंडे का मान बढ़ाया। छात्र अध्यापकों पवन कुमार, रंजन कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक रंजन, शुभम कुमार, अमित कुमार, मंटू कुमार, अली मृत्युजा ने राष्ट्र गीत गाकर झंडे का अभिवादन किया।

 इस के उपलक्ष्य में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए महाविद्यालय परिवार की तरफ से इन्हें मेडल से सम्मानित किया गया।

 


 निदेशक डॉ अनुज कुमार ने राष्ट्रीय पावन पर्व के अवसर पर अपने संदेश में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि_ "बचपन का वह भी एक दौर था, गणतंत्र में भी खुशी का शोर था, ना जाने क्यों इतना बड़ा हो गया, इंसानियत में महजबी बैर हो गया"। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। तिरंगा हमारा आन बान शान है। इसकी रक्षा के लिए जीना मरना हमारा परम कर्तव्य है। इसकी सेवा कर हम फुले नहीं समाते हैं। मॉडर्न शैक्षणिक समूह का लक्ष्य है समर्पित भाव से सेवा करना। इसलिए अनेक विद्वान दूर-दूर से आकर लगन निष्ठा पूर्वक कार्य करते हैं, जिनकी चर्चा होती रहती है।

उन्होंने उपस्थित समस्त शिक्षकों को राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करते हुए कुछ देशभक्ति रचनाएं भी प्रस्तुत करते हुए कहा "ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है, मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है"

आगे कहा कि भारत देश को किसी के सामने झुकने नहीं देंगे।

 उपस्थित जन समूह एवं प्रशिक्षुओं को आजादी का महत्व और क्रांतिकारी बलिदानी वीरों की कुर्बानी को याद दिलाते हुए कहा कि "तैरना है तो समुंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो, इस बेवफा लोगों में क्या रखा है"।


 इसी के साथ ही बताया कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। जिसको बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगा था। इसलिए संविधान की रक्षा करना और राष्ट्रहित में कार्य करना हमारा परम कर्तव्य है। यह प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षार्थी राष्ट्र के भविष्य एवं शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। गणतंत्र दिवस मनाने का हमारा एक उद्देश्य यह भी होता है कि हम महापुरुषों को याद करते हुए उनसे देश प्रेम की प्रेरणा लेते हैं। इसलिए हम भारतीय का कर्तव्य बनता है कि अपने देश के विकास के लिए पूरा योगदान दें और देश की रक्षा के लिए सहर्ष तैयार रहें। निदेशक ने देश प्रेम की भावना प्रकट करते हुए एक राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया _ "ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी"।

इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षुओं को बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर सभी कॉलेजों के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता आदि मौजूद थे।

इधर, मॉडर्न समूह के विभिन्न स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

























No comments