Nawada News : पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया याद, दी गई श्रद्धांजलि
पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया याद, दी गई श्रद्धांजलि
नवादा लाइव नेटवर्क।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नवादा नगर के बूथ संख्या _ 2 पर एकात्म मानव वाद दर्शन एवं अंत्योदय का मार्ग प्रशस्त करने वाले महामानव पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई।
वक्ताओं ने एकात्म मानव दर्शन एवं अंत्योदय का मार्ग प्रशस्त करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। साथ ही कहा कि पंडित दीनदयाल जी के शाश्वत विचारों पर आधारित एकात्म मानव दर्शन की प्रासंगिकता सदैव रहेगी और उनका बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
इनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना ही भारत का अंतिम लक्ष्य है, जोो विश्व गुरु बनने की ओर ले जाता है।
पंडित दीनदयाल जी के शाश्वत विचारों पर आधारित एकात्म मानव दर्शन की प्रासंगिकता और उनका बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने कहा की इनके साथ विचार हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
No comments