Nawada News : भारत रत्न लता दीदी को पुण्यतिथि पर सृजन आर्टस में बच्चों और शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न लता दीदी को पुण्यतिथि पर सृजन आर्टस में बच्चों और शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
नवादा लाइव नेटवर्क।
नगर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सृजन आर्ट्स के कलाकारों ने स्वर साम्राज्ञी और भारत रत्न लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई गई। सभी कलाकारों ने दीदी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सृजन आर्ट्स के निदेशक विजय शंकर पाठक ने बताया सभी बच्चों को उनकी जीवनी जीवन से जुड़े अनेक संघर्षों को बताया। सभी बच्चों व कलाकारों से आग्रह किया कि सच्चे रूप से श्रद्धा सुमन यदि अर्पित करना है तो जिस तरह से दीदी कभी नहीं अश्लील गीत गाई उसी तरह से आप सभी जीवन में उनसे प्रेरणा लेकर अच्छे गीत को सुनना , अच्छे गीत को गाना ही सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा।
समाज सेवी सह कलाकार मनीष कुमार सिंहा ने बताया लता दीदी साक्षात सरस्वती स्वरूपा थी उन्होंने अपना सारा जीवन संगीत की साधना को ईश्वर की आराधना समझ कर संगीत को समर्पित कर देश को पूरे दुनिया में भारत को गौरवान्वित किए।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने में पुरुषोत्तम कुमार ,निशा कुमारी, मिनी कुमारी ,अर्पिता कुमारी, रानी कुमारी ,शिवम कुमार ,नूतन चौधरी के साथ ही अनेक बाल कलाकार शामिल थे।
No comments