Header Ads

Breaking News

Sports News : जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज, 12 टीमें ले रही हिस्सा, खेले जायेंगे 33 मैच, उद्घाटन मुकाबले में कादिरगंज क्रिकेट क्लब की जीत

    


जिला क्रिकेट लीग का हुआ आगाज, 12 टीमें ले रही हिस्सा, खेले जायेंगे 33 मैच, उद्घाटन मुकाबले में कादिरगंज क्रिकेट क्लब की जीत

नवादा लाइव नेटवर्क।

 जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के द्वारा सीनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। रविवार को इसका आगाज सिरदला प्रखंड के उच्च विद्यालय लौंद के मैदान पर हुआ। 

उद्घाटन मैच कादिरगंज क्रिकेट क्लब एवं नवादा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इसके पहले सुबह में जिला क्रिकेट लीग की विधिवत शुरुआत जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी एवं सचिव मनीष आनंद ने संयुक्त रूप से की।

 नवादा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कादिरगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जिसमें नीतीश ने 54, रोहित राज ने 45 और अभय यादव ने 34 रनों का योगदान दिया। 

नवादा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में कप्तान सुमन सौरव ने चार रितिक शर्मा ने दो और सचिन पटेल ने 1 विकेट हासिल किया।

देखें वीडियो_


 लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा क्रिकेट एकेडमी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। इस प्रकार कादिरगंज क्रिकेट क्लब ने 22 रनों से लीग का पहला मैच जीत लिया।

 नवादा क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी में सचिन पटेल ने 74 और हर्ष ने 24 रनों का योगदान दिया।।

 कादिरगंज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में दिलनवाज गनी ने तीन और अदनान तनवीर ने दो विकेट हासिल किए। जबकि रोहित राज और अरनव यादव ने एक-एक विकेट हासिल किए। 

कादिरगंज क्रिकेट क्लब के दिलनवाज गनी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। 

आज के मैच के अंपायर राकेश रंजन एवं अजय कुमार थे। जबकि स्कोरर गौतम थे।

 उद्घाटन मैच के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, सदस्य प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन मनीष गोविंद, सुभाष प्रसाद, बबलू वर्मा, सुनील कुमार, राजेश कुमार, आशीष पटेल, अजित पांडेय आदि मौजूद थे। 

सोमवार का मैच नवादा ऑटोमोबाइल क्रिकेट क्लब एवं मिर्ज़ापुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच लौंद में खेला जा रहा है।













No comments