Header Ads

Breaking News

Nawada News : 15 साल बाद गृहरक्षकों की होगी भर्ती, डीएम ने जारी किया शेड्यूल


15 साल बाद गृहरक्षकों की होगी भर्ती, डीएम ने जारी किया शेड्यूल

नवादा लाइव नेटवर्क।

 डीएम नवादा श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में चयन समिति (गृह रक्षा वाहिनी) का गठन किया गया। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु विज्ञापन के अनुसार रिक्तियों की संख्या तथा समिति के समक्ष अभ्यर्थियों का शारीरिक क्षमता की जांच के लिए तिथि का निर्धारण बैठक में किया गया।

बिहार गृह रक्षा वाहिनी नवादा के विज्ञापित एवं बैकलाॅग रिक्तियाॅ के विरूद्ध ग्रामीण एवं शहरी रक्षक के रूप में नामांकन हेतु आवेदन फाॅर्म भरे हुए अभ्यर्थियों के शारीरिक जाॅच एवं माप का कार्यक्रम प्रखंडवार निर्धारित किया गया है। जिसके तहत सुबह 06 बजे से आईटीआई मैदान, नवादा में जांच प्रारम्भ होगा।


जानिए तिथिवार कार्यक्रम

विज्ञापन संख्या-01/2009

दिनांक 16.03.2023 गुरुवार नवादा सदर, शहरी एवं रजौली।

 17.03.2023-शुक्रवार अकबरपुर, सिरदला, पकरीबरावां एवं गोविन्दपुर।

18.03.2023-शनिवार वारिसलीगंज, रोह, नरहट एवं कौआकोल।

19.03.2023-नारदीगंज, हिसुआ, मेसकौर एवं काशीचक में अभ्यर्थियों के शारीरिक जाॅच एवं माप का कार्यक्रम होगा।

विज्ञापन संख्या-02/2011

20.03.2023 सोमवार _ नवादा ग्रामीण एवं नवादा शहरी।

21.03.2023 मंगलवार-अकबरपुर एवं सिरदला।

 23.03.2023 गुरुवार-पकरीबरावां एवं नारदीगंज। 

24.03.2023 शुक्रवार-वारिसलीगंज, हिसुआ एवं गोविन्दपुर।

25.03.2023 शनिवार- रजौली, मेसकौर एवं काशीचक। 26.03.2023 रविवार-रोह, कौआकोल एवं नरहट। 27.03.2023 सोमवार-सभी महिला अभ्यर्थी (ग्रामीण एवं शहरी) में अभ्यर्थियों के शारीरिक जाॅच एवं माप का कार्यक्रम होगा।


अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक जानकारियां

#निबंधन 6:00 बजे पूर्वाहन से 9:00 बजे पूर्वाहन तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए सूचना का प्रकाशन जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा और जिला के अधिकारिक की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

#विज्ञापनों की रिक्तियों को भरने में तत्समय लागू आरक्षण प्रावधानों का अनुपालन किया जायेगा।

#अभ्यर्थी अपने साथ मूल प्रमाण पत्र यथा-स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हाल का खींचा हुआ 06 पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो एवं अन्य अभिलेख, जिसका उल्लेख मूल विज्ञापन में किया गया है, को लेकर पावती रसीद के साथ उपर्युक्त निर्धारित तिथि को ससमय अर्थात 06.00 बजे पूर्वाहन् में आईटीआई मैदान, नवादा में उपस्थित होंगे।

#किसी भी आवेदक को व्यक्तिगत रूप से सूचना नहीं दी जायेगी। यदि कोई आवेदक प्रखण्डवार निर्धारित तिथि को शारीरिक जांच हेतु उपस्थित नहीं होंगे तो अन्य तिथि को उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा।


 #अभ्यर्थी सरकार द्वारा निर्गत कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए शारीरिक जाॅच में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। मास्टर चार्ट का प्रकाशन जिला के अधिकारिक बेबसाईट पर कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों को मास्टर चार्ट के संबंध में कोई आपत्ति हो वह दिनांक 10.03.2023 के कार्यालय अवधि तक जिला समादेष्टा कार्यालय, नवादा में आपत्ति आवेदन समर्पित करेंगें।

 #दिनांक 13.03.2023 तक आपत्ति का निराकरण कर अंतिम मास्टर चार्ट को प्रकाशित कर दिया जायेगा। दिनांक 10.03.2023 के पश्चात किसी भी आपत्ति आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। 

#जिला जनसंपर्क अधिकारी नवादा सत्येंद्र प्रसाद ने बताया किअभ्यर्थी अपने साथ उपर्युक्त वर्णित प्रमाण पत्रो एवं आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं सभी प्रमाण पत्र मूल  लेकर आएगें। आवेदन का पावती ही आवेदक/अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र होगा। जिन अभ्यर्थियों को पावती उपलब्ध नही है वे जिला के अधिकारिक बेबसाईट पर अपलोड होने वाले अंतिम मास्टर चार्ट को डाउनलोड कर उसकी प्रति अवश्य लेकर आऐंगें। जाॅचोपरांत सही पाये जाने पर ही उन्हें शारीरिक जाॅच हेतु प्रवेश दिया जायेगा। 

#अभ्यर्थी का आधार कार्ड के अनुसार बायोमेट्रिक जाॅच किया जाएगा। 

#डीपीआरओ नवादा ने बताया कि शारीरिक जाॅच हेतु अभ्यर्थियों का निबंधन प्रातः 6ः00 बजे पूर्वा0 से 09ः00 बजे पूर्वा0 तक ही किया जाएगा*। डीपीआरओ नवादा।



No comments