Nawada News : बुनियादी विद्यालय बरौन_बाजिदपुर में आयोजित हुआ स्वच्छता महोत्सव, जागरूकता रैली और ड्राइंग कंपटीशन का भी आयोजन
बुनियादी विद्यालय बरौन_बाजिदपुर में आयोजित हुआ स्वच्छता महोत्सव, जागरूकता रैली और ड्राइंग कंपटीशन का भी आयोजन
नवादा लाइव नेटवर्क।
इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के तहत कौवाकोल प्रखंड के ग्राम वाजिदपुर में राजकीयकृत बुनियादी विद्यालय बरौन_वाजिदपुर में छात्र एवं छात्रा के द्वारा स्वच्छता महोत्सव मनाया गया।
जिसमें बच्चों के द्वारा स्वच्छता के महत्व विषय पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ असुरक्षित रहने पर होने वाले दुष्परिणाम और बीमारी से कैसे मुक्ति पाई जाए उसके लिए जागरूकता के तहत ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में उत्कृष्ट करने वाले बच्चे को स्कूल के प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार सिंह द्वारा ग्रेड 1 का सम्मान देते हुए विनर ट्रॉफी दिया गया। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई।
गांव स्वच्छ रहे अब ना होगी बीमारी, खाने से पहले और खाने के बाद सफाई का नारा लगाते हुए बच्चों ने रैली निकली।
आयोजन m विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार सिंह, आईजीएसएसएस के रूरल कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार, प्रखंड समन्वय अभिषेक कुमार और विद्यालय के समस्त शिक्षकों अनिल जी, दिनेश जी, शंभू जी, संतोष जी, रणधीर जी, निर्मला मैडम और रूबी मैडम मौजूद रहे।
No comments