Header Ads

Breaking News

Nawada News : 35 साल की सेवा पश्चात सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका माधुरी कुमारी को दी गई विदाई,भावुक हुए शिक्षक एवं छात्र

  


35 साल की सेवा पश्चात सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका माधुरी कुमारी को दी गई विदाई,भावुक हुए शिक्षक एवं छात्र

नवादा लाइव नेटवर्क। 

भारतीय सेना से रिटायर्ड घोसतावां निवासी स्व. राजीव नयन की पत्नी माधुरी कुमारी 35 साल की सेवा के बाद मंगलवार को नौकरी से रिटायर्ड हो गईं।

इतने वर्षों की सेवा में वे मुख्य रूप से मिडिल स्कूल घोसतावां एवं आंती में सेवाएं दी। उनकी सेवानिवृत्ति भी मध्य विद्यालय आंती से हुई। नौकरी के अंतिम दिन की ड्यूटी के पश्चात जब सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शुरू हुई तो प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव,विद्यालय की रसोइया आदि काफी भावुक हो गए। विद्यालय परिवार की ओर से एक छोटे से समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक समेत सभी ने शिक्षिका के दीर्घायु तथा स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए आगे भी विद्यालय आकर मार्गदर्शन देते रहने की कामना की। 


विद्यालय से विदाई के दौरान शिक्षकों, छात्रों समेत मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। सभी ने उन्हें नम आंखों से विदा किया। प्रधानाध्यापक  धनेश्वर कुमार ने कहा कि माधुरी कुमारी व्यवहार कुशल, सामाजिक तथा बच्चों से घुलमिलकर रहने वाली शिक्षिका रही हैं।


 मौके पर प्रधानाध्यापक धनेश्वर कुमार,शिक्षक सुनील रजक,मनीषा कुमारी, धनंजय कुमार, लालमणि पांडेय, हीरामणि, मुकेश कुमार नावलेश कुमार, शाहीन प्रवीन,असफफा प्रवीण, अध्यक्ष सरस्वती देवी, सचिव आदि ने साड़ी,शॉल, कलम , गुलदस्ता आदि प्रदान कर विदा किया। 


     गौरतलब हो कि उन्हें दो बेटे और दो बेटियां है। एक पुत्र प्रभात नयन बैंक में सीनियर मैनेजर, जबकि दूसरा पुत्र अभिषेक नयन रेलवे अधिकारी हैं। जबकि दो बेटियां सोनाली और सुरभि नयन पोस्ट ग्रेजुएट और टीचर ट्रेंड हैं। जबकि दामाद रवि कुमार स्टेशन मास्टर जबकि दूसरे दामाद प्रेम प्रकाश सीनियर मैनेजर हैं।

 

No comments