Header Ads

Breaking News

Education News : सीईटी बीएड पात्रता परीक्षा 8 अप्रैल को, मॉडर्न समूह के सचिव डा.शैलेश ने अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

  


सीईटी बीएड पात्रता परीक्षा 8 अप्रैल को, मॉडर्न समूह के सचिव डा.शैलेश ने अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

नवादा लाइव नेटवर्क।

बीएड सत्र 2023_ 25 में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी b.ed 2023) में सम्मिलित हो रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डा. शैलेश कुमार द्वारा महत्वपूर्ण संदेश जारी किया गया है।

 बिहार राज्य के उत्कृष्ट संस्थान मॉडर्न शैक्षणिक समूह द्वारा संचालित सुप्रसिद्ध महाविद्यालय गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवादा, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नवादा एवं मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवादा, जिला_नवादा (बिहार) के सचिव सह महासचिव एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूशंस पटना डॉ शैलेश कुमार ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा (बिहार) के द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा ( सीईटी b.ed 2023) का आयोजन 8.4. 2023 दिन शनिवार को सुनिश्चित है। 


परीक्षा में सभी अभ्यर्थी निर्देशित समय सारणी के अनुसार अपने परीक्षा केंद्र पर पूर्वाहन 8:00 बजे तक अवश्य उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। तथा परीक्षा के लिए दिए गए निर्देश जैसे नीले एवं काले बाल पेन से ही सही गोले को गहरे निशान से भरना आवश्यक है। प्रश्नों के प्रकार वस्तुनिष्ठ होंगे एवं कुल बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या 120 होगी। चार विकल्पों में से केवल एक ही का चुनाव सावधानीपूर्वक करना है। 

परीक्षा केंद्र में मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, केलकुलेटर आदि किसी अन्य प्रकार की अवैध सामग्री जो परीक्षा के दुरुपयोग का साक्ष्य बने साथ न ले जाएं। यह भी ध्यान रहे कि प्रवेश पत्र की दो प्रति तथा अपनी पहचान के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ ले जाएं। किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाए जाने पर आप की दावेदारी रद्द हो जाएगी। डा. शैलेश ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना मॉडर्न समूह नवादा द्वारा की जाती है।





No comments