Header Ads

Breaking News

Cyber Crime : नवादा पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को दबोचा, वारिसलीगंज में हुई कार्रवाई


नवादा पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को दबोचा, वारिसलीगंज में हुई कार्रवाई

नवादा लाइव नेटवर्क।

 नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव के टोला विजयनगर स्थित एक मकान में छापामारी कर पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

  6 अप्रैल 23 को यह कार्रवाई जिला आसूचना इकाई और वारिसलीगंज थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। गुड्डी देवी पति स्वर्गीय बुधन सिंह के घर में छापामारी कर पुलिस ने उपलब्धि हासिल की।

इन लोगों के पास से कई वाहन और भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार सभी बदमाशों में एक नालंदा जिला और शेष नवादा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी 

अंकित कुमार पिता स्वर्गीय बुधन सिंह, साकिन माफी, टोला_ विजयनगर, थाना_वारिसलीगंज, जिला नवादा।

 नीतीश कुमार पिता मनोज कुमार साकिन पावा थाना दीपनगर जिला नालंदा।

 सुजीत कुमार पिता रविंद्र सिंह साकिन माफी टोला विजय नगर थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा।

 मंतोष कुमार पिता अनिल सिंह साकिन माफी टोला विजय नगर थाना वारसलीगंज जिला नवादा।

 रिक्की कुमार पिता रणजीत सिंह, सकीं धनबारा, थाना अकबरपुर, जिला नवादा।

धीरज कुमार पिता सुजीव सिंह, साकिन भदसेनी, थाना_हिसुआ, जिला नवादा।


 बरामद सामान

स्कार्पियो_01

 मोटरसाइकिल_04

 विभिन्न बैंक का एटीएम कार्ड_15

मोबाइल सिम_05

एंड्राइड मोबाइल_09

की_पैड मोबाइल_08

पैसा हिसाब किताब का डायरी_02

पैन कार्ड_02 

आधार कार्ड_01 

पासबुक_02 

कस्टमर डाटा_14 पेज

नोटबुक_01

देश भर में हो रही बदनामी

बता दें कि नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिला का सीमावर्ती 100 से ज्यादा गांवों में साइबर अपराध चरम पर है। हजारों युवक इस अवैध धंधे में शामिल हैं। आलम ये कि किसी न किसी राज्य की पुलिस इन इलाकों में अपराधियों की धर पकड़ के लिए पहुंची रहती है। साइबर अपराध का दूसरा जामताड़ा भी इस इलाके को कहा जाने लगा है। देश का शायद ही कोई राज्य बचा हो जहां साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज न हो और अपराधी इस इलाके के न हों। साइबर अपराधियों ने नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिले को देश भर में बदनाम कर दिया है।





No comments