Header Ads

Breaking News

Education News : पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं के लिए खुला आवासीय विद्यालय, वर्ग 6 में नामांकन के लिए 12 जुलाई तक लिया जाएगा आवेदन



पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं के लिए खुला आवासीय विद्यालय, वर्ग 6 में नामांकन के लिए 12 जुलाई तक लिया जाएगा आवेदन

नवादा लाइव नेटवर्क।

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा नवादा जिला अन्तर्गत राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय, नवादा एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय, औरंगाबाद का अस्थाई तौर पर संचालन कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त दोनों विद्यालयों में वर्ग- 6 में रिक्तियों के विरूद्ध सत्र 2023-24 में विशेष नामांकन लिया जाना है। जिसमें 40 रिक्तियां है। इसके विरुद्ध नामांकन के लिए कार्यक्रम तय कर लिया गया है। जांच परीक्षा के आधार पर छात्राओं का चयन नामांकन के लिए किया जाएगा।

नामांकन प्रक्रिया से संबंधित कार्यक्रम:-

आवेदन-पत्र सर्मपण- 26.06.2023 से 12.07.2023

प्रवेश-पत्र प्राप्ति-      13.07.2023 से 15.07.2023

परीक्षा तिथि- 22.07.2023

परीक्षाफल प्रकाशन- 26.07.2023

नामांकन-        01.08.2023 से             05.08.2023

कक्षा प्रारंभ-        07.08.2023 

परीक्षा हेतु जरूरी सूचनाः-

 # नामांकन वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगा। कुल 100 अंको का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं समसजिक विज्ञान प्रत्येक विषयों से 20-20 अंकों का प्रश्न पूछा जायेगा।

 # नामांकन हेतु 01.04.2023 को आयु सीमा वर्ग-6 के लिए 10-13 वर्ष के बीच होनी चाहिये।

# आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में हस्तलिखित या टंकित प्रति में जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, नवादा में जमा लिया जायेगा।

# प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र उपरोक्त निर्धारित तिथि यानी 13_15 जुलाई तक जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, नवादा से प्राप्त किया जा सकेगा।

# आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की कोई आय सीमा नहीं है।

# डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन-पत्र के सभी काॅलम सही-सही भरा हुआ होना चाहिए, अपूर्ण भरे हुए आवेदन-पत्र एवं वांछित अनुलग्नक (यथा-जाति प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र/पिछली कक्षा में अध्ययनरत होने का प्रमाण, आदि) नहीं संलग्न किये गये आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेगें।

 निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई सूचना गलत पाये जाने पर, गलत सूचना अंकित करने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का अधिकार नामांकन समिति को होगा।


No comments