Header Ads

Breaking News

Nawada News: सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 


सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के नगर परिषद हिसुआ और नगर परिषद नवादा के एक वार्ड के लिए 9 जून को संपन्न मतदान के वोटों की गणना 11 जून को केएलएस कॉलेज नवादा में होगी। मतगणना सुबह 08 बजे से प्रारंभ होकर परिणाम घोषणा तक जारी रहेगी।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 अन्तर्गत मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, नवादा दीपक कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

मतगणना केन्द्र (केएलएस काॅलेज, नवादा) की आंतरिक सुरक्षा हेतु कुल 09 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिाकरी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बाह्य सुरक्षा हेतु केएलएस काॅलेज में 05 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार के समीप दंगारोधी वाहन में सशस्त्र बल के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

 होगी सघन गस्ती

(1) नवादा-जमुई पथ में रेलवे क्राॅसिंग से केएलएस काॅलेज होते हुए गंगा रानी काॅलेज तक (2) रेलवे क्राॅसिंग से मिर्जापुर, इंदिरा चैक, प्रजातंत्र चैक, समाहरणालय होते हुए भगत सिंह चैक, जिलाधिकारी आवास एवं संकटमोचन मंदिर तक एवं (3) इंदिरा चैक से स्टेशन रोड, लाल चैक, पार नवादा, बुन्देलखंड थाना, मस्तानगंज, फरहा होते हुए सद्भावना चैक, गोंदापुर, विजय बाजार होते हुए प्रजातंत्र चैक तक सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

     मतगणना केन्द्र के अन्दर खैनी, बीड़ी, सिगरेट, दिया सलाई, लाईटर, मोबाईल, सेलफोन, गुटखा, चाकू, छूरी इत्यादि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। निदेषित किया गया है कि जिस वार्ड के मतगणना का कार्य किया जायेगा, उसी वार्ड के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके मतगणना अभिकर्ता अंदर प्रवेश करें।

 मतगणना कक्ष के आस-पास भीड़ का जमाव, शोर-शराबा, नारेबाजी, धूम्रपान आदि प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी एवं सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।        


मतगणना के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को 06 बजे प्रातः से अपना-अपना स्थान ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। 

     पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय एवं नगर परिषद हिसुआ स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

 मतगणना की तिथि को नवादा नगर परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा सभी मतगणना केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं अंतिम परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।

 मतगणना केन्द्र पर चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशाम दस्ता, दंगारोधी वाहन आदि की व्यवस्था की गयी है। सिविल सर्जन द्वारा दो एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवाओं के साथ दो योग्य चिकित्सक एवं पर्याप्त संख्या में मेडिकल तकनीकी स्टाफ तथा नर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कोविड-19 से बचने हेतु मतगणना कार्य में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क तथा हैंड सेनेटाईजर का प्रयोग किया जायेगा। मतगणना परिणाम के अनाउंसमेंट के लिए मीडिया कोषांग के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है।

     मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण वरीय प्रभार में श्रीमती अनुपम सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नवादा रहेंगे तथा इनके सहयोग के लिए श्रीमती रीता सिंहा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रहेंगे। अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा विधि-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेंगे। 

विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), नवादा रहेंगे। मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी ससमय अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहकर निर्धारित कत्र्तव्य का निर्वहन करेंगे। 



No comments