Header Ads

Breaking News

Nawada News : गनौरी रामकली और मॉडर्न इंस्टीट्यूट के बीएड_डीएलएड प्रशिक्षु अभ्यास पाठ के लिए किए गए रवाना

  


गनौरी रामकली और मॉडर्न इंस्टीट्यूट के बीएड_डीएलएड प्रशिक्षु अभ्यास पाठ के लिए किए गए रवाना

नवादा लाइव नेटवर्क।

बुधवार 28 जून 2023 को मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा बिहार द्वारा संचालित गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, इंडस्ट्रियल एरिया, पुलिस लाइन, नवादा के प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर नवादा के विभिन्न विद्यालयों में अभ्यास पाठ के लिए रवाना किया गया। 

इस अवसर पर मॉडर्न समूह नवादा के सचिव सह एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूशंस पटना, बिहार के महासचिव डॉ शैलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाया। तथा प्रशिक्षुओं को अभ्यास पाठ के महत्व को समझाया। उन्हें सफलतापूर्वक अभ्यास करने की शुभकामनाएं दी। 


अपने संबोधन में डॉ शैलेश ने कहा कि अभ्यास पाठ प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का एक प्रमुख घटक है, जिसमें प्रशिक्षुओं को पढ़ाने की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता होती है। अभ्यास पाठ में सीखने के साथ अपने अंदर आत्मविश्वास, अनुशासन, सहयोग, सहानुभूति, सदाचार, शिष्टाचार, इमानदारी जैसे क्रियाकलापों को भी अपने अंदर विकसित करते हैं। यही प्रशिक्षु आगे चलकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे, जो छात्र अध्यापक आज ज्ञान अर्जित कर रहे हैं। 

तत्पश्चात उन्होंने हरी झंडी दिखाकर अभ्यास पाठ की शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षुओं को रवाना किया। जिसमें गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नवादा के सत्र 2022_24 के प्रथम वर्ष 650 प्रशिक्षु शामिल रहे।


 एनसीटीई के निर्देशानुसार उपरोक्त प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्रशिक्षु 4 सप्ताह तक अभ्यास पाठ कर सकेंगे। प्रशिक्षुओं को अभ्यास पाठ के लिए मध्य विद्यालय नवादा, अनुसूचित मध्य विद्यालय नवादा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौवाकोल, बीएस कोसला, नारदीगंज आदि विद्यालयों में अभ्यास पाठ के लिए भेजा गया।

 मौके पर प्रशिक्षु कल्पना कुमारी, स्मृति कुमारी, करीना कुमारी, कविता कुमारी, निधि कुमारी, धीरज कुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार, गौरव कुमार, राजीव रंजन कुमार, m.ed विभागाध्यक्ष डॉ सनत कुमार दुबे, डीएलएड विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर, मनीराम, राजित राम यादव, श्रीमती मुन्नी कुमारी, अर्पिता कुमारी, राहुल कुमार, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।


No comments