Header Ads

Breaking News

Swatantrata diwas 2023 : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, मंत्री समीर महासेठ नवादा में फहराएंगे तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइकिल रैली, पौधरोपण का भी है कार्यक्रम



स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, मंत्री समीर महासेठ नवादा में फहराएंगे तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइकिल रैली, पौधरोपण का भी है कार्यक्रम 

नवादा लाइव नेटवर्क। 

हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में आयोजित होने वाले 77वां स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सूबे के उद्योग मंत्री सह-प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ राष्ट्र ध्वज फहराएंगे।

 08ः55 बजे सुबह में मंत्री हरिश्चन्द्र स्टेडियम में परेड का निरीक्षण करेंगे। ठीक 9 बजे मंत्री तिरंगा को फहराएंगे। इसके बाद प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नवादा की छात्राओं का राष्ट्रगान होगा।09ः02 बजे से 09ः15 बजे तक मंत्री का अभिभाषण होगा।

 09ः25 बजे डीएम आशुतोष कुमार वर्मा समाहरणालय परिसर में धवज फहराएंगे और झंडे को सलामी देंगे। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नवादा की छात्राओं का राष्ट्रगान होगा।

09ः35 बजे विकास भवन, अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर में 09ः50 बजे, टाउन थाना-10ः05 बजे और पुलिस लाइन में 10ः30 बजे राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। 

इसके पूर्व 8:30 बजे व्यवहार न्यायालय में जिला जज राष्ट्रध्वज को फहराएंगे।


महादलित टोलों में जायेंगे मंत्री और डीएम

  मंत्री समीर कुमार महासेठ खरांट पंचायत स्थित अमरपुर महादलित टोला में 11ः00 बजे पहुंचेंगे। जहां महादलित टोला स्थित सामुदायिक विकास भवन में मंत्री की उपस्थिति में महादलित टोला के बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा 11:05 बजे राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद मंत्री का अभिभाषण एवं बृक्षारोपण होगा।

डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल महादलित टोला अतौंआ स्थित डीहबल स्थान में झंडातोलन के समय उपस्थित रहेंगे। यहाॅ बयोवृद्ध व्यक्ति के द्वारा झंडातोलन किया जायेगा और झंडे की सलामी दी जाएगी। 

 

सभी पंचायत की महादलित टोला में फहराया जाएगा राष्ट्र ध्वज

जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर जिले के 183 पंचायतों के महादलित टोलों/गाॅवों में सादगी के साथ बुजुर्ग के द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जायेगा। 

जिला में 20 महादलित टोले में जिलास्तरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में 11ः00 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पंचायतों के महादलित टोलों में अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर निर्धारित समय में झंडातोलन कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया है। 

सभी पंचायत में होगा पौधारोपण

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडों, पंचायतों में पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाये रखने के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा अपने कर कमलों से पौधारोपण कार्यक्रम करेंगे और लोगों को आगे बढ़कर पौधारोपण एवं उनकी सुरक्षा का संदेश देंगे। 

नगर भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

 जिलाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में जिले के 50वाॅ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त 2023 को नगर भवन नवादा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 05ः00 बजे शाम में होगा। जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिले के चयनित विद्यालयों से उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन, लघु नाटक, समूह नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

सड़क सुरक्षा को होगा साइकिल रैली

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अनुराग कौशल ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 12ः30 बजे अम्बिका विगहा से किया जायेगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना करेंगे। 

यह रैली नहर पर ,अकौना मोड़, प्रजातंत्र चौक, सद्भावना चौक, राजा देवर, बरेव, फुलमा, माखर, फतेहपुर, बहिआरा, रजौली बाजार 06ः00 बजे शाम में पहुंचेगा। अनुमंडल कार्यालय रजौली में 06ः30 बजे समापन होगा। साईकिल रैली के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर दी गयी है। साईकिल रैली के माध्यम से जिलेवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। 

 




 




 
 

No comments