Modern campus : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूम उठा मॉडर्न इंगलिश स्कूल, न्यू एरिया का सभागार
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूम उठा मॉडर्न इंगलिश स्कूल, न्यू एरिया का सभागार
गीत-संगीत, नृत्य एवं नाटक की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर बच्चों ने जीत लिया दर्शकों का दिल, देर तक बजती रही तालियां
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा शहर के न्यू एरिया स्थित मॉडर्न इंगलिश स्कूल, नवादा के बहुद्देश्यीय सभागार में देश की स्वतंत्रता के 77 वर्ष पूर्ण होने के पावन उपलक्ष्य के साथ-साथ श्रावण मास की पवित्रता तथा भाई-बहन के प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन को समर्पित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें विद्यालय के नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति से सभी दर्शकों को मुग्ध होकर झूमने के लिए विवश कर दिया। इस कार्यक्रम में जहां एक ओर देशभक्ति गीतों की धूम मची रही वहीं दूसरी ओर सावन मास, भोलेनाथ, राधा कृष्ण एवं भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार आदि को समर्पित विभिन्न प्रकार के लोकगीत, लोक नृत्य के साथ-साथ सुगम संगीत एवं नृत्य की भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने माहौल को संगीतमय बनाए रखा।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा के प्राचार्य गोपालचरण दास, उपप्राचार्य सुजय कुमार एवं न्यू मॉडर्न स्कूल की प्राचार्या वीणा बरनवाल के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्कज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर निदेशक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकगण एवं दर्शकों को 77वें स्वतंत्रता दिवस, पवित्र श्रावण मास एवं रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मॉडर्न स्कूल अपने छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा के साथ पारंपरिक संस्कार देने में विश्वास रखता है।
यहां के कार्यक्रमों में फूहड़ गीत-संगीत को कभी जगह नहीं मिलती है। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों को भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा एवं लोक जीवन से जुड़ने का तो मौका मिलता ही है साथ ही साथ उनके अंदर विभिन्न प्रकार की सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी आंतरिक बहुमुखी प्रतिभाओं को पहचानने का भी अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे सभी बाल-कलाकार अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दे रहे हैं। इन्होंने देशभक्ति गीत, सुगम संगीत एवं पारंपरिक लोकगीतों की धुन पर सराहनीय प्रदर्शन किया है।
कार्यक्रम का मंच-संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं प्राची, आरुषि, रिशु, ऋषभ, तेजस, कोमल, जानवी, उपासना, चेष्टा, आलोक, विनायक, प्रिया, मानसी, तान्या रिषिता, अमीषा एवं अनुराधा ने किया।
मुख्य अतिथि के स्वागत में अनुराधा, मुस्कान, आलिया, सभ्या, रुचिका एवं राधा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मेरा रंग दे बसंती चोला देश भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर अंशु, अमर, अर्णव, वैभव, कार्तिक, हर्षित आदि ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों अक्षित, अनुराग, श्रेयांश, प्रिंस ऋषभ, आदित्य, सानवी, प्रियांशी आदि के द्वारा एक फैशन शो प्रस्तुत किया गया जिस पर दर्शकों ने खूब वाहवाही की। एक सैनिक की देशभक्ति और बलिदान तथा उसके परिवार के भावनाओं को रेखांकित करने वाले लघु नाटक सरफरोशी की तमन्ना की प्रस्तुति देकर शिवम, स्वास्तिक, अनमोल, हर्षवर्धन, सावन एवं उनके साथियों ने दर्शकों की आंखें नम कर दी।
अनन्या, निधि, अंशु, प्रकृति, शिवानी, रक्षिता, आराध्या, याचिका, आरव, आदर्श, शुभम, संस्कृति, अनिका, आदित्य श्री, तूलिका, अंशिका सिंह आदि ने बेहतरीन नृत्य नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का दिल जीत लिया।
इनके अलावे कृष्णा, शिवांश, अयांश, अनुभव, आर्यन, सौम्या, रिया, सानवी, सिमरन, स्नेहिल, प्रभाकर, रिद्धि गुप्ता, रूही, परी, वंशिका, आरुषि, साक्षी, स्नेहा, रिद्धिमा आदि ने पारंपरिक लोकनृत्य एवं देशभक्ति हिंदी गीतों की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
देखें वीडियो...!
सिगम,आराध्या, अनुष्का, प्रज्ञा, पलक, सुहानी, राजनंदिनी, मोनालिसा, युक्ता रानी, सिमरन, भव्य,खुशी, नीतू, सुबिक्षा, सिमरन सेठ, सुप्रिया, अदिति, श्रेया, ऋषिका, रिद्धि, इशा, पूजा, प्रिया, सपना, अनुप्रिया के नृत्य प्रस्तुतियां भी खूब सराही गई।
आलिया, अनुराधा, रुचिका, अवंतिका, शिवानी, अंश, अनमोल, कृष्णा, जयांश, प्रणव, साक्षी, करीना, अंजलि, रिद्धि, श्रेया, अंशु, तुलसी, अंबर, अदिति, राखी, वैष्णवी, आयुष, अरनव, मयंक, अनिकेत, मुशाहिद, आकाश, नैतिक, वंदना, पूर्णिमा, आरोही, आकांक्षा, सोनम, जैस्मीन, नव्या, आयुषी, नैंसी, रितिका, शेफाली, गुनगुन, सुहानी, अर्नवी आदि के मधुर गीतों को सुनकर दर्शन देर तक आनंद की सरिता में डुबकियां लगाते रहे।
उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारों के बेहतरीन प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के संगीत शिक्षकों पुरुषोत्तम सर, पवन सर, अनिल सर के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं अंजना दीक्षित, रवि रंजन, अनुमेहा कुमारी, वंदना कुमारी, माधवी कपूर, स्वीटी कुमारी, कृष्णा सिन्हा, स्नेहलता, विभा कुमारी, प्रिया कुमारी, मनीष पांडेय, सुशील कुमार आदि की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
Post Comment
No comments