Header Ads

Breaking News

Teachers Day : शिक्षक दिवस पर श्रद्धा से याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम



शिक्षक दिवस पर श्रद्धा से याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

नवादा लाइव नेटवर्क।

फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर चातर, नवादा में मंगलवार को "शिक्षक दिवस" के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

 स्कूल के चेयरमैन प्रो. बिजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। तत्पश्चात बच्चों ने अपने स्कूल के चेयरमैन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. बिजय कुमार ने कहा कि मेरे बच्चे सिर्फ जयंती मनाने से कुछ नहीं मिलेगा। उनकी जीवनी को अंगीकार करना होगा। ये महान पुरुष थे। गरीब घर में पैदा होकर साधारण शिक्षक बने और शिक्षक के बाद लगातार तरक्की करते-करते भारतवर्ष के सर्वोत्तम पद महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचे। 

यहां राष्ट्रपति जी को भारतवर्ष का प्रथम नागरिक होने का दर्जा प्राप्त है। इसलिए उनके जीवन शैली अनुकरणीय है। यदि आप अनुकरण करते हैं, तो आपको भी महान पुरुष बनने से कोई नहीं रोक सकता।

  वरीय शिक्षक श्रीराम शर्मा ने कहा की डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी काफी साधारण वेशभूषा में रहते थे। उनका विचार काफी उच्च श्रेणी का था। इसलिए वे भारत वर्ष के सर्वोत्तम पद राष्ट्रपति को सुशोभित किया।

 हिंदी शिक्षिका श्रीमती शकुंतला देवी ने कहा कि डॉक्टर साहब जीवन की एक-एक घटना हम सबों के लिए अनुकरणीय है। कई घटनाओं का जिक्र करके बच्चों से साझा किया और उनके सर्वसाधारण रहन-सहन पर प्रकाश डाला।

 छठी वर्ग की दो लड़कियां सोनम कुमारी एवं आयुषी कुमारी आरती दो थाली सजाकर सभी शिक्षकों की आरती उतारी और तिलक लगाकर दीर्घायु तथा स्वस्थ रहने की कामना की। कई बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। नवम वर्ग की मंतशा प्रवीण का इसी बिषय पर तकरीर लाजबाव रहा है। 

इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार, विमलेश कुमार, टुनटुन कुमार, विश्व भूषण, आशुतोष कुमार, सत्यांशु कुमार, शिक्षिका सायरा फातिमा, सोनम कुमारी, शबनम कुमारी, शबनम कुमारी, नूतन कुमारी, नूतन कुमारी, अनुपम वर्मा एवं पूजा कुमारी ने भाग लिया।

  मंच का संचालन दशम वर्ग की पूनम कुमारी एवं शुभम कुमार ने किया। नवम वर्ग का कन्हैया कुमार ने सिनेमा के कलाकारों एवं राजनेताओं की आवाज में बोलकर खुशनुमा माहौल बना दिया।















No comments