Dashahra Mela 2023 : दशहरा मेला में स्काउट के छात्र_छात्राएं देंगे अपनी सेवा, बैठक में लिया गया निर्णय
दशहरा मेला में स्काउट के छात्र_छात्राएं देंगे अपनी सेवा, बैठक में लिया गया निर्णय
नवादा लाइव नेटवर्क।
दशहरा मेला में नवादा जिला स्काउट एंड गाइड के छात्र अपनी सेवा देंगे। शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों की स्काउट एंड गाइड के सचिव राम अकबाल श्रम के साथ हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में एसडीएम सदर अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित स्काउट के छात्रों को मेला के दौरान उनके कार्य दायित्व के बारे में विस्तार से बताया।
अष्टमी, नवमी और दशवीं तिथि को मेला के दौरान स्काउट के छत्र अपनी सेवा देंगे। ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पूजा पंडालों के समीप व्यवस्था आदि की देख रेख स्काउट के छात्र करेंगे।
बैठक बाद स्काउट के जिला सचिव ने बताया कि शॉर्ट टाइम में इस बैठक का आयोजन किया गया। फिर भी स्काउट के गाइड अपनी पूरी ऊर्जा के साथ मेला की व्यवस्था में जुटेंगे।
करीब 100 छात्र अपनी सेवा मेला में देंगे। स्काउट के छात्र पूर्व में भी अपनी सेवा दशहरा मेला में देते रहे हैं। इसके पूर्व प्रोजेक्ट स्कूल में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्काउट के सचिव ने स्वागत किया।
No comments