Header Ads

Breaking News

Modern Campus : छात्र अर्जुन की भांति हमेशा "लक्ष्य" पर निगाहें बनाए रखें, सफलता जरूर मिलेगी : डॉ. शैलेश


छात्र अर्जुन की भांति हमेशा "लक्ष्य" पर निगाहें बनाए रखें, सफलता जरूर मिलेगी : डॉ. शैलेश

गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में "शिक्षा का सर्वांगीण विकास" पर आयोजित हुआ सेमिनार

नवादा लाइव नेटवर्क।

गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, इंड्रिस्टियल एरिया नवादा और त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुंती नगर, नवादा में मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया।

 "शिक्षा का सर्वांगीण विकास" विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के सचिव सह एसोसियेशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशंस, बिहार, पटना के सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने सभी एमएड के शोधार्थियों को शिक्षा का गुण बताया। कहा कि शिक्षा हमारे सभी लक्ष्य की पूर्ति कर सकता है। इसलिए मेहनत से और ईमानदारी से पढ़ना चाहिए। यह भी सत्य है की बिना परिश्रम शिक्षा की प्राप्ति नहीं हो सकती है।

आगे उन्होंने शोधार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अर्जुन की भांति लक्ष्य पर हमेशा अपनी निगाहों को बनाए रखें। जो जैसा करता है उसे वैसा फल मिलता है। इसलिए, मेहनत करते रहें, नतीजे भी सामने आएंगे।

इस मौके पर एमएड के शोधार्थियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के विभागाध्यक्ष (डीएलएड) वीरेंद्र कुमार सोनकर, सहायक प्राध्यापक मुन्नी कुमारी, अर्पिता कुमारी, अजीत कुमार, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विभागाध्यक्ष (एमएड) डॉ. कुमार अभिषेक, विभागाध्यक्ष (डीएलएफ) डॉ. फिरंगी यादव, स. प्राध्यापक सुरेंद्र राम भारतीय, प्रवीण कुमार, नवेंदु धीरज, राम प्यारे यादव आदि मौजूद थे।




No comments