Sports News : सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने मॉडर्न स्कूल की गर्ल्स टीम हरिद्वार रवाना, निदेशक डॉ. अनुज ने दिखाई हरी झंडी
सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने मॉडर्न स्कूल की गर्ल्स टीम हरिद्वार रवाना, निदेशक डॉ. अनुज ने दिखाई हरी झंडी
सीबीएसई ईस्ट जोन चैंपियनशिप 2023 में तीन राज्यों को पछाड़कर मॉडर्न की गर्ल्स हैंडबॉल टीम ने लहराया था जीत का परचम, अब नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएगी अपना जलवा
नवादा लाइव नेटवर्क।
सीबीएसई द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्लस्टर गेम्स- 2023 के अंतर्गत हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजय-पताका लहराकर लौटी मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा की बालिका हैंडबॉल टीम प्रतियोगिता के सर्वोच्च चरण राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को उत्तराखंड के लिए रवाना हुई। विद्यालय निदेशक डॉ. अनुज ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
टीम में शामिल कप्तान प्रेमलता कुमारी, उपकप्तान जानवी कुमारी सहित शिवांगी गौरी, सिमरन कुमारी, करिश्मा कुमारी, अवनी वत्स, राधिका सिंह, वैष्णवी कुमारी, अदिति कुमारी, रागिनी कुमारी तथा रिया कुमारी अपने टीम मैनेजर अलखदेव यादव, कोच नीतीश कुमार एवं महिला स्काउट शिक्षिका पूनम देवी के साथ आचार्यकुलम, न्यू पतंजलि योगपीठ आश्रम, हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए रवाना हुई।
विदित है कि इसी टीम ने सनबीम एकेडमी, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश में आयोजित हुए क्लस्टर लेवल ईस्ट जोन प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश की दर्जनों टीमों को धूल चटाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया था।
ईस्ट जोन चैंपियन मॉडर्न की हैंडबॉल टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार एवं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा के प्राचार्य गोपालचरण दास ने अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि आपने अपने ईस्ट जोन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि मॉडर्न की टीम बेस्ट है। खुद पर एवं अपनी मेहनत और टेक्निक्स पर भरोसा रख कर अपने पूरे दमखम एवं जोशो-जुनून के साथ आप नेशनल चैंपियनशिप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करो, आपकी जीत अवश्य होगी। नई जगह और खूब चमक-दमक देखकर डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, अपने दमदार खेल से ऐसी चमक बिखेरना कि सबकी आंखें चकाचौंध हो जाए। हमारा, सभी शिक्षकों एवं सभ शुभचिन्तकों का आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है।
बताते चलें कि आगामी 30 नवम्बर 2023 से आरंभ होकर 3 दिसंबर 2023 तक चलने वाली अंडर-19 बालक एवं बालिका सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हरिद्वार, उत्तराखंड के न्यू पतंजलि योगपीठ आश्रम में अवस्थित विद्यालय आचार्यकुलम के खेल मैदान में किया जा रहा है। इसमें देशभर के अलग-अलग जोन से विजेता बनकर आए हैंडबॉल टीम एक दूसरे से मुकाबला करेंगे और इस मुकाबले का खिताबी भिड़ंत 3 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।
मॉडर्न की गर्ल्स हैंडबॉल टीम ईस्ट जोन का विजेता बनकर इस नेशनल चैंपियनशिप में शामिल हो रही है। अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के शिक्षकों एवं कोच का मानना है कि मॉडर्न की टीम नेशनल चैंपियनशिप भी जीत कर ही वापस लौटेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य सुजय कुमार सहित एम.के. विजय, मुकेश कुमार, मणिकांत मिश्रा, अरुण कुमार, नीरज मिश्रा, समीर सौरभ, रौशन मिश्रा, अंजना दीक्षित, वीना बरनवाल, वंदना कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित होकर विद्यालय की टीम के जीत की कामना की।
No comments