Header Ads

Breaking News

Nawada News : अयोध्या उत्सव के पूर्व मंदिरों की साफ सफाई के काम में जुटे भाजपाई, कर रहे श्रमदान

 


अयोध्या उत्सव के पूर्व मंदिरों की साफ सफाई के काम में जुटे भाजपाई, कर रहे श्रमदान

नवादा लाइव नेटवर्क। 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक देश के हर मंदिरों की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है। अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व यह अभियान शुरू किया गया है।

इस कड़ी में सोमवार 15 जनवरी को मंदिर स्वच्छता अभियान के सह संयोजक व आईटी सेल के जिला संयोजक राहुल सिन्हा एवम जिला मंत्री शिव यादव के नेतृत्व में नवादा शहर के शिव नगर, आईटीआई के पास स्थित शिव_हनुमान  मंदिर की साफ_सफाई की गई। कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर एवम मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर जमा कचड़ा को हटाकर साफ किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की 500 वर्षों के संघर्षों के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इसी खुशी में नवादा में भी मंदिरों की सफाई की जा रही है। 22 जनवरी को हर मंदिर में भजन पूजा पाठ एवम दीपक जलाकर दिवाली मनाई जाएगी।

सह संयोजक राहुल सिन्हा ने कहा की नवादा नगर में  22 जनवरी तक मंदिरों की सफाई जारी रहेगी। इसमें हमारे कार्यकर्ता भक्ति भाव से जूते हैं। पहले दिन रविवार को मिर्जापुर सूर्य मंदिर में सफाई अभियान चला। आज दूसरे दिन शिव नगर के शिव_हनुमान मंदिर की सफाई की गई।

बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है कि अयोध्या में मंदिर उद्घाटन से पहले देश का हर मंदिर साफ सुथरा हो जाए और 22 जनवरी को देश के हर मंदिर को अयोध्या जैसा सजाकर वहां पूजा_पाठ, भजन_कीर्तन हो।

 मंदिर सफाई अभियान में जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता , माधुरी बरनवाल , सह संयोजक शिव यादव , विश्वास कुमार विशु ,अभिजीत कुमार सिन्हा , बंटी देवी ,  जितेंद्र बबलू , अवनिकान्त भोला , हर्षिकेश महतो , महावीर चंद्रवंशी , मनोज गुप्ता , मुकेश महतो , नागेंद्र प्रसाद आदि सक्रिय दिखे।

No comments