Nawada News : उद्योग मंत्री समीर महासेठ गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे झंडोतोलन, हरिश्चंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
उद्योग मंत्री समीर महासेठ गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे झंडोतोलन, हरिश्चंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा में 51 वां गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। सब के उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ झंडातोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 18 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। झांकियों में सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, मतदाता जागरूकता, समाज सुधार अभियान, महिला सशक्तिकरण प्रदर्शित किया जाएगा।
राजकीय समारोह को लेकर हरिश्चन्द्र स्टेडियम को काफी सुन्दर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया है। दर्शकों के बैठने के लिए आकर्षक पंडाल लगाया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह 2024 और जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नगर भवन नवादा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें जिले के उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस, गीत, एकल गीत, ट्रैवल डांस आदि शामिल होगा।
गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर महादलित टोला/गांवों में झंडातोलन वरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में वहां के बुजुर्ग महादलित सदस्य/सदस्या के द्वारा किया जायेगा।
डीएम आशुतोष कुमार वर्मा सदर प्रखंड के महुली पंचायत की महादलित टोला, कलटर विगहा, एसपी अम्बरीष राहुल खराॅट सामुदायिक भवन, खराॅट, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा भागलपुर रजवरिया महुली पंचायत में मौजूद रहेंगे। इसके साथ-साथ 20 महादलित टोले में वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडातोलन कराया जायेगा।
No comments